नई दिल्ली : वाणिज्य मंत्रालय के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार देश का निर्यात जनवरी 2021 में 5.37 प्रतिशत बढ़कर 27.24 अरब अमरीकी डॉलर हो गया, जिसमें मुख्य रूप से दवा और इंजीनियरिंग क्षेत्र का योगदान रहा.
आंकड़ों के मुताबिक इस दौरान आयात दो प्रतिशत बढ़कर 42 अरब अमरीकी डॉलर हो गया. इस तरह समीक्षाधीन माह में देश का व्यापार घाटा 14.75 अरब अमरीकी डॉलर रहा.
इस दौरान दवा और इंजीनियरिंग क्षेत्र का निर्यात क्रमशः 16.4 प्रतिशत और लगभग 19 प्रतिशत बढ़ा.
ये भी पढ़ें : बजट 2021 22 के दूसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी, 50 हजार के पार पहुंचा सेंसेक्स