नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि देश का वस्तु निर्यात 2018-19 में 330 अरब डालर पहुंच जाएगा. यह अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है. उन्होंने कहा कि पिछले छह साल में वस्तु निर्यात में उच्च वृद्धि देखी गयी जिसका कारण क्षेत्रों के हिसाब से कदम, निर्यात संवर्द्धन पर केंद्रित पहल तथा मुद्दों के त्वरित निपटान हैं.
मंत्रालय द्वारा पिछले पांच साल में संरचनात्मक सुधार तथा बड़े क्षेत्रों के लिए कार्य योजना से भारत इस साल पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रास्ते पर है. मंत्रालय ने प्रभु के हवाले से कहा, "देश का वस्तु निर्यात 2018-19 में 330 अरब डालर पहुंच जाएगा जो अबतक का सर्वाधिक है."
ये भी पढ़ें-सरकार ने मार्च के लिए चीनी बिक्री का कोटा 24.5 लाख टन निर्धारित किया
प्रभु ने कहा कि वाणिज्य विभाग ने 2018-19 में निर्यात में कम-से-कम 16 प्रतिशत वृद्धि हासिल करने के लिये कम-से-कम नौ क्षेत्रों रत्न एवं आभूषण, चमड़ा, कपड़ा, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, रसायन, औषधि, कृषि तथा समुद्री उत्पादों की पहचान की है. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान निर्यात 9.5 प्रतिशत बढ़कर 271.8 अरब डालर पहुंच गया.
(भाषा)
देश का वस्तु निर्यात 2018-19 में 330 अरब डालर का रहेगा: प्रभु - 330 अरब डालर
मंत्रालय द्वारा पिछले पांच साल में संरचनात्मक सुधार तथा बड़े क्षेत्रों के लिए कार्य योजना से भारत इस साल पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रास्ते पर है.
नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि देश का वस्तु निर्यात 2018-19 में 330 अरब डालर पहुंच जाएगा. यह अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है. उन्होंने कहा कि पिछले छह साल में वस्तु निर्यात में उच्च वृद्धि देखी गयी जिसका कारण क्षेत्रों के हिसाब से कदम, निर्यात संवर्द्धन पर केंद्रित पहल तथा मुद्दों के त्वरित निपटान हैं.
मंत्रालय द्वारा पिछले पांच साल में संरचनात्मक सुधार तथा बड़े क्षेत्रों के लिए कार्य योजना से भारत इस साल पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रास्ते पर है. मंत्रालय ने प्रभु के हवाले से कहा, "देश का वस्तु निर्यात 2018-19 में 330 अरब डालर पहुंच जाएगा जो अबतक का सर्वाधिक है."
ये भी पढ़ें-सरकार ने मार्च के लिए चीनी बिक्री का कोटा 24.5 लाख टन निर्धारित किया
प्रभु ने कहा कि वाणिज्य विभाग ने 2018-19 में निर्यात में कम-से-कम 16 प्रतिशत वृद्धि हासिल करने के लिये कम-से-कम नौ क्षेत्रों रत्न एवं आभूषण, चमड़ा, कपड़ा, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, रसायन, औषधि, कृषि तथा समुद्री उत्पादों की पहचान की है. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान निर्यात 9.5 प्रतिशत बढ़कर 271.8 अरब डालर पहुंच गया.
(भाषा)
देश का वस्तु निर्यात 2018-19 में 330 अरब डालर का रहेगा: प्रभु
नई दिल्ली: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि देश का वस्तु निर्यात 2018-19 में 330 अरब डालर पहुंच जाएगा. यह अबतक का सर्वाधिक आंकड़ा है. उन्होंने कहा कि पिछले छह साल में वस्तु निर्यात में उच्च वृद्धि देखी गयी जिसका कारण क्षेत्रों के हिसाब से कदम, निर्यात संवर्द्धन पर केंद्रित पहल तथा मुद्दों के त्वरित निपटान हैं.
मंत्रालय द्वारा पिछले पांच साल में संरचनात्मक सुधार तथा बड़े क्षेत्रों के लिए कार्य योजना से भारत इस साल पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रास्ते पर है. मंत्रालय ने प्रभु के हवाले से कहा, "देश का वस्तु निर्यात 2018-19 में 330 अरब डालर पहुंच जाएगा जो अबतक का सर्वाधिक है."
ये भी पढ़ें-
प्रभु ने कहा कि वाणिज्य विभाग ने 2018-19 में निर्यात में कम-से-कम 16 प्रतिशत वृद्धि हासिल करने के लिये कम-से-कम नौ क्षेत्रों रत्न एवं आभूषण, चमड़ा, कपड़ा, इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स, रसायन, औषधि, कृषि तथा समुद्री उत्पादों की पहचान की है. चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जनवरी के दौरान निर्यात 9.5 प्रतिशत बढ़कर 271.8 अरब डालर पहुंच गया.
(भाषा)
Conclusion: