नई दिल्ली: रत्न और आभूषण, इंजीनियरिंग वस्तुओं तथा पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात कम होने से देश का कुल निर्यात जून 2019 में 9.71 प्रतिशत घटकर 25.01 अरब डॉलर रहा.
सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़े के अनुसार एक साल पहले इसी महीने में यह 27.7 अरब डॉलर था. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार आयात भी इस साल जून में 9 प्रतिशत घटकर 40.29 अरब डॉलर रहा जो इससे पूर्व वर्ष 2018 के इसी महीने में 44.3 अरब डालर था.
ये भी पढ़ें: दूसरी तिमाही में चीन की वृद्धि दर 6.2 प्रतिशत, 27 साल का निचला स्तर
मुख्य रूप से पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में गिरावट के कारण आयात में कमी आयी है. आलोच्य महीने में व्यापार घाटा 15.28 अरब डॉलर रहा. इससे पूर्व वर्ष 2018 के इसी महीने में यह 16.6 अरब डॉलर था.