ETV Bharat / business

सभी राज्यों में निवेश आकर्षित करने की होड़: मोदी - प्रधानमंत्री मोदी

राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के हर राज्य और हर जिले में बड़ी क्षमता है और ये पांच ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.

भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में प्रत्येक राज्य और जिले की होगी भूमिका: मोदी
author img

By

Published : Nov 7, 2019, 3:34 PM IST

Updated : Nov 7, 2019, 8:03 PM IST

धर्मशाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि प्रत्येक राज्य में व्यापार और निवेश को आकर्षित करने की होड़ लगी है. उन्होंने विपक्ष की इस बात का भी खंडन किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है.

हिमाचल प्रदेश के पहले दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर (ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट) सम्मेलन का उद्घाटन कर निवेशकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पहले इस प्रकार के निवेशक शिखर सम्मेलन देश के कुछ ही शहरों में होते थे. अब समय बदल गया है. प्रत्येक राज्य में व्यापार और निवेश को आकर्षित करने की होड़ लगी है."

प्रधानमंत्री का संबोधन

ये भी पढ़ें- वित्तमंत्री ने हाउसिंग सेक्टर के लिए किया बड़ा एलान, 25 हजार करोड़ के फंड को दी मंजूरी

आधे घंटे के अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा, "राज्यों के बीच एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा देखी जा सकती है. सरकारें पहल कर रही हैं और गैरजरूरी तंत्र को हटा रही हैं. इस प्रकार की प्रतियोगिता बढ़ने से हमारे उद्योगों को वैश्विक स्तर पर बेहतर रूप से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी."

भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में प्रत्येक राज्य और जिले की होगी भूमिका: मोदी
राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी

भारत में व्यापार करने के क्षेत्र में आई तेजी
निवेशकों को आकर्षित करने वाली नितियों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ईज-ऑफ-डूइंग बिजनेस (व्यापार के लिए आसनी) वाले देशों की सूची में भारत की लंबी छलांग केवल एक सांख्यिकीय बदलाव नहीं है बल्कि भारत में व्यापार करने के क्षेत्र में एक क्रांति के समान है.

उन्होंने कहा, "यह भारत में उद्योग के लिए एक बड़ी क्रांति है. इसका मतलब है कि हमारी सरकार ऐसे फैसले ले रही है जिससे औद्योगिक जमीनी तंत्र को बेहतर बनाने में मदद मिली है. हम इसे और अधिक बेहतर बनाने के लिए हर साल बेहतर कदम उठा रहे हैं."

भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में प्रत्येक राज्य और जिले की होगी भूमिका: मोदी
राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी

अमित शाह करेंगे समापन
इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को ही कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक प्रतिनिधि धर्मशाला पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, प्रह्लाद पटेल और अनुराग ठाकुर के साथ अन्य औद्योगिकी तथा विदेशी निवेशक इस सम्मेलन में भाग लें रहे हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट 'राइजिंग हिमाचल' का प्रमुख उद्देश्य कृषि-व्यवसाय, खाद्य प्रसंस्करण और फसलों की कटाई के बाद की तकनीक, विनिर्माण और फार्मास्यूटिकल्स, पर्यटन, अतिथिसेवा और नागरिक उड्डयन, हाईड्रो और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करने के लिए निवेशकों को आकर्षित करना है.

ये भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था की समीक्षा करने को वित्त मंत्री की अध्यक्षता में एफएसडीसी की बैठक जारी

धर्मशाला: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि प्रत्येक राज्य में व्यापार और निवेश को आकर्षित करने की होड़ लगी है. उन्होंने विपक्ष की इस बात का भी खंडन किया कि भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति ठीक नहीं है.

हिमाचल प्रदेश के पहले दो दिवसीय वैश्विक निवेशक शिखर (ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट) सम्मेलन का उद्घाटन कर निवेशकों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "पहले इस प्रकार के निवेशक शिखर सम्मेलन देश के कुछ ही शहरों में होते थे. अब समय बदल गया है. प्रत्येक राज्य में व्यापार और निवेश को आकर्षित करने की होड़ लगी है."

प्रधानमंत्री का संबोधन

ये भी पढ़ें- वित्तमंत्री ने हाउसिंग सेक्टर के लिए किया बड़ा एलान, 25 हजार करोड़ के फंड को दी मंजूरी

आधे घंटे के अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने कहा, "राज्यों के बीच एक सकारात्मक प्रतिस्पर्धा देखी जा सकती है. सरकारें पहल कर रही हैं और गैरजरूरी तंत्र को हटा रही हैं. इस प्रकार की प्रतियोगिता बढ़ने से हमारे उद्योगों को वैश्विक स्तर पर बेहतर रूप से आगे बढ़ने में मदद मिलेगी."

भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में प्रत्येक राज्य और जिले की होगी भूमिका: मोदी
राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी

भारत में व्यापार करने के क्षेत्र में आई तेजी
निवेशकों को आकर्षित करने वाली नितियों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रशंसा करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ईज-ऑफ-डूइंग बिजनेस (व्यापार के लिए आसनी) वाले देशों की सूची में भारत की लंबी छलांग केवल एक सांख्यिकीय बदलाव नहीं है बल्कि भारत में व्यापार करने के क्षेत्र में एक क्रांति के समान है.

उन्होंने कहा, "यह भारत में उद्योग के लिए एक बड़ी क्रांति है. इसका मतलब है कि हमारी सरकार ऐसे फैसले ले रही है जिससे औद्योगिक जमीनी तंत्र को बेहतर बनाने में मदद मिली है. हम इसे और अधिक बेहतर बनाने के लिए हर साल बेहतर कदम उठा रहे हैं."

भारत को 5 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने में प्रत्येक राज्य और जिले की होगी भूमिका: मोदी
राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में पीएम मोदी

अमित शाह करेंगे समापन
इस शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बुधवार को ही कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक प्रतिनिधि धर्मशाला पहुंच चुके हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, पीयूष गोयल, प्रह्लाद पटेल और अनुराग ठाकुर के साथ अन्य औद्योगिकी तथा विदेशी निवेशक इस सम्मेलन में भाग लें रहे हैं.

राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट 'राइजिंग हिमाचल' का प्रमुख उद्देश्य कृषि-व्यवसाय, खाद्य प्रसंस्करण और फसलों की कटाई के बाद की तकनीक, विनिर्माण और फार्मास्यूटिकल्स, पर्यटन, अतिथिसेवा और नागरिक उड्डयन, हाईड्रो और अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में निवेश करने के लिए निवेशकों को आकर्षित करना है.

ये भी पढ़ें: अर्थव्यवस्था की समीक्षा करने को वित्त मंत्री की अध्यक्षता में एफएसडीसी की बैठक जारी

Intro:Body:



धर्मशाला: प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि 2025 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने के भारत के प्रयास में देश के प्रत्येक राज्य और जिले की भूमिका है.

मोदी हिमाचल प्रदेश में निवेश आकर्षित करने के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन कर रहे थे.

राइजिंग हिमाचल ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट में उन्होंने कहा, "देश के हर राज्य और हर जिले में बड़ी क्षमता है और वे इस लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे."

उन्होंने कहा कि अतीत के विपरीत, राज्य अब निवेश को आकर्षित करने के लिए एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं.

अपने 30 मिनट के भाषण में उन्होंने कहा, "हिमाचल में पर्यटन, फार्मा और अन्य क्षेत्रों में निवेश की बहुत बड़ी संभावना है."

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
Last Updated : Nov 7, 2019, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.