नई दिल्ली: वैश्विक स्तर पर बढ़ते संरक्षणवाद के बीच केंद्र और राज्य सरकारों के प्रतिनिधियों की उद्योग और निर्यातकों के साथ छह जून को बैठक होगी. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में निर्यात बढ़ाने के उपायों पर चर्चा होगी. अधिकारी ने बताया कि व्यापार विकास एवं संवर्द्धन परिषद तथा व्यापार बोर्ड के सदस्य देश के व्यापार से जुड़े सभी मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे.
इस बीच, वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री सोम प्रकाश ने पंजाब के फगवाड़ा में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि इस बैठक की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में उद्योग से संबंधित सभी मुद्दों पर विचार विमर्श किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: वित्त वर्ष 2018-19 में 71,500 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी के मामले सामने आए
व्यापार बोर्ड (बीओटी) आगामी विदेश व्यापार नीति (एफटीपी) पर सभी अंशधारकों के विचार भी जानेगा. बीओटी सरकार को विदेश व्यापार नीति पर नीतिगत उपाय सुझाता है. इसकी आखिरी बैठक फरवरी में हुई थी. वहीं व्यापार विकास एवं संवर्द्धन परिषद राज्य सरकारों और संघ शासित प्रदेशों को मंच उपलब्ध कराती है जिससे वे व्यापार नीति पर वे अपना रुख तय कर पाते हैं.