ETV Bharat / business

त्योहारी सीजन के दौरान चीनी सामानों का बहिष्कार करने की योजना बना रही कैट

कैट ने एक संदेश में, व्यापारियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि आगामी त्योहार के दौरान प्रत्येक त्योहार से संबंधित भारतीय सामान प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराया जाए. यह सीजन 3 अगस्त से राखी से शुरू हो रहा है और 25 नवंबर तक चलेगा.

author img

By

Published : Jul 8, 2020, 5:56 PM IST

त्योहारी सीजन के दौरान चीनी सामानों का बहिष्कार करने की योजना बना रही कैट
त्योहारी सीजन के दौरान चीनी सामानों का बहिष्कार करने की योजना बना रही कैट

नई दिल्ली: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बुधवार को कहा कि वह भारत में आगामी त्योहारी सीजन के दौरान चीन से आयातित सामानों के बहिष्कार के लिए आंदोलन करेगा.

कैट ने कहा कि उन्होंने 'मेड इन इंडिया' माल सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत रणनीति बनाई है, जो देश भर में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

कैट ने एक संदेश में, व्यापारियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि आगामी त्योहार के दौरान प्रत्येक त्योहार से संबंधित भारतीय सामान प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराया जाए. यह सीजन 3 अगस्त से राखी से शुरू हो रहा है और 25 नवंबर तक चलेगा.

इस दौरान, राखी, जन्माष्टमी, गणेशोत्सव, नवरात्रि, दुर्गा पूजा, धनतेरस, दिवाली, भैया दूज, छठ और तुलसी विवाह सहित कई त्योहार मनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: रोजगार गतिविधियां जून में 33 प्रतिशत बढ़ी: रिपोर्ट

कैट को कहा जाता है कि वह इन त्योहारों में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं की एक विस्तृत सूची तैयार कर रहा है, जिन्हें बड़ी मात्रा में उपलब्ध कराया जाना है.

कैट के अनुसार, पिछले साल त्योहारी सीजन के दौरान भारत में 20,000 करोड़ रुपये के चीनी सामान बेचे गए थे.

(आईएएनएस)

नई दिल्ली: कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बुधवार को कहा कि वह भारत में आगामी त्योहारी सीजन के दौरान चीन से आयातित सामानों के बहिष्कार के लिए आंदोलन करेगा.

कैट ने कहा कि उन्होंने 'मेड इन इंडिया' माल सुनिश्चित करने के लिए एक विस्तृत रणनीति बनाई है, जो देश भर में पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है.

कैट ने एक संदेश में, व्यापारियों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी कि आगामी त्योहार के दौरान प्रत्येक त्योहार से संबंधित भारतीय सामान प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराया जाए. यह सीजन 3 अगस्त से राखी से शुरू हो रहा है और 25 नवंबर तक चलेगा.

इस दौरान, राखी, जन्माष्टमी, गणेशोत्सव, नवरात्रि, दुर्गा पूजा, धनतेरस, दिवाली, भैया दूज, छठ और तुलसी विवाह सहित कई त्योहार मनाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: रोजगार गतिविधियां जून में 33 प्रतिशत बढ़ी: रिपोर्ट

कैट को कहा जाता है कि वह इन त्योहारों में उपयोग की जाने वाली वस्तुओं की एक विस्तृत सूची तैयार कर रहा है, जिन्हें बड़ी मात्रा में उपलब्ध कराया जाना है.

कैट के अनुसार, पिछले साल त्योहारी सीजन के दौरान भारत में 20,000 करोड़ रुपये के चीनी सामान बेचे गए थे.

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.