नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने एक कुख्यात शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को दिल्ली और पंजाब के कोर्ट ने दो अलग-अलग मामले में भगोड़ा घोषित किया था. क्राइम ब्रांच के डीसीपी सतीश कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान 37 वर्षीय मोहम्मद ऐमन के तौर पर हुई है, जो दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि आरोपी जबरन वसूली, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम आदि सहित 9 मामलों में शामिल रहा है. आरोपी एक कुख्यात गैंगस्टर के लिए काम कर रहा है, और उसके निर्देश पर उसने पीड़ितों को निशाना बनाकर फायरिंग की थी.
डीसीपी ने बताया कि बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अपराधियों पर गुप्त निगरानी के दौरान, उत्तरी रेंज- II, अपराध शाखा की टीम ने देखा कि एक कुख्यात अपराधी मोहम्मद ऐमन, जो शार्प शूटर और एक कुख्यात गैंगस्टर का सह-अभियुक्त है. मामलों की सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं हुआ है. उसे दो मामलों में भगोड़ा घोषित किया गया है. इसके अलावा वह दिल्ली के 2 मामलों में भी मुकदमे से अनुपस्थित चल रहा है.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एक टीम का गठन किया गया. टीम को आरोपी का पता लगाने और उसके ठिकानों से गिरफ्तार करने का काम सौंपा गया. टीम द्वारा आरोपियों के ठिकानों से स्थानीय जानकारी जुटाई गई. साथ टीम ने तकनीकी और मैन्युअल रूप से काम करना भी शुरू किया. इसी दौरान जानकारी मिली कि आरोपी राजीव नगर, भलस्वा डेयरी में कहीं किराए के मकान में छिपकर रह रहा है. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.
आरोपी मोहम्मद ऐमन का जन्म 1987 में दिल्ली में हुआ था. आरोपी 8वीं कक्षा में फेल होने के बाद स्कूल ड्रॉपआउट है. इसके बाद, उसने दिल्ली के जहांगीरपुरी में एक मैकेनिक के साथ सहायक के रूप में काम करना शुरू किया. वर्ष 2012 में, उसका अपने आसपास के एक व्यक्ति के साथ कुछ झगड़ा हुआ और उसे भालस्वा डेयरी, दिल्ली पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 308 के तहत दर्ज एक मामले में गिरफ्तार किया गया. जेल से छूटने के बाद वह अन्य अपराधियों के संपर्क में आया.
वर्ष 2018 में, वह कुख्यात गैंगस्टर हरसिमरन बादल निवासी शालीमार बाग, दिल्ली के संपर्क में आया और उसका शार्पशूटर बन गया. हरसिमरन के साथ साजिश रचने के बाद, वर्ष 2018 में लगभग 2 महीने की छोटी अवधि में, उसने जबरन वसूली के लिए और क्षेत्र में अपना वर्चस्व स्थापित करने के लिए कई स्थानों पर गोलीबारी की.
ये भी पढ़ें: