मुंबई: भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि आनलाइन ऋण मंच पीएसबी लोंस इन 59 मिनट्स के तहत उसने आवास और व्यक्तिगत कर्ज लेने वाले ग्राहकों के लिए सैद्धान्तिक खुदरा ऋण मंजूरी शुरू की है.
सार्वजनिक क्षेत्र के 19 बैंकों ने यह सुविधा शुरू की है. इनमें भारतीय स्टेट बैंक के अलावा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक आफ बड़ौदा और यूनियन बैंक सहित अन्य बैंक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- वाहन जुर्माना पर नए कानून के बाद 4 दिन में ओडिशा, हरियाणा ने वसूले 1.41 करोड़ रुपये
फिलहाल यह मंच एमएसएमई क्षेत्र को ऋण मंजूरी उपलब्ध करा रहा है.
भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक पी के गुप्ता ने बयान में कहा, "हम कर्ज चाहने वालों को आवास और व्यक्तिगत ऋण '59 मिनट्स पोर्टल' के जरिये उपलब्ध करा रहे हैं. हमें इस बात की खुशी है कि अभी तक इसका लाभ सिर्फ एमएसएमई को मिल रहा था, लेकिन अब यह सभी को उपलब्ध होगा."
इस मंच के जरिये जल्द ही वाहन ऋण के लिए भी सैद्धान्तिक मंजूरी शुरू की जायेगी.
आवेदकों को 19 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के जरिये ऋण की सैद्धान्तिक मंजूरी 59 मिनट में दी जाएगी. इनमें बैंकों में एसबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और यूनियन बैंक आफ इंडिया शामिल हैं.