ETV Bharat / business

बजट 2020: इनकम टैक्स में हो सकती है कटौती, अनुराग ठाकुर ने दिए संकेत - इनकम टैक्स में हो सकती है कटौती

बजट से पहले ईटीवी भारत ने केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर से की एक्सक्लूसिव बातचीत. देखिए पूरी रिपोर्ट.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर
केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 7:41 PM IST

Updated : Dec 29, 2019, 11:45 AM IST

शिमला : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर आज हिमाचल प्रदेश में थे. इस दौरान ईटीवी भारत ने ठाकुर से एक्सक्लूसिव बातचीत की. हमने पूछा कि क्या करदाता आगामी बजट में इनकम टैक्स पर कोई राहत की उम्मीद कर सकते हैं. इस पर केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बजट की प्रतीक्षा करें.

ठाकुर ने आगे कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार ही है जिसने व्यक्तिगत करदाताओं और कॉरपोरेट जगत को टैक्स में राहत देने का काम किया था. उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच लाख तक टैक्स छूट देने का काम किया है. इसके साथ ही कॉरपोरेट कर 30 से घटाकर 15 भी कर दिया है.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें- बिजनेस 2019: सब्जियों की कीमतों में रहा उतार-चढ़ाव, प्याज ने रुलाया

बता दें कि पीयूष गोयल द्वारा 2019 में लोकसभा के आम चुनावों से पहले पेश किए गए अंतरिम बजट में 5 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को टैक्स से राहत दे दी गई थी. निर्मला सीतारमण द्वारा चुनावों के बाद पेश किए गए आम बजट में इस कदम को आगे भी जारी रखा गया.

जब वित्त राज्यमंत्री से रुपये के गिरने का कारण पूछा गया तो ठाकुर ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी महसूस किया गया है. हालांकि, हाल के महीनों में उठाए गए कदमों से अधिक निवेश लाने, रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने और पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान मुद्रास्फीति दर 12 प्रतिशत थी. जबकि मोदी सरकार के पिछले साढ़े पांच सालों में यह औसतन 3.5 प्रतिशत है.

शिमला : केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर आज हिमाचल प्रदेश में थे. इस दौरान ईटीवी भारत ने ठाकुर से एक्सक्लूसिव बातचीत की. हमने पूछा कि क्या करदाता आगामी बजट में इनकम टैक्स पर कोई राहत की उम्मीद कर सकते हैं. इस पर केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बजट की प्रतीक्षा करें.

ठाकुर ने आगे कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार ही है जिसने व्यक्तिगत करदाताओं और कॉरपोरेट जगत को टैक्स में राहत देने का काम किया था. उन्होंने कहा कि सरकार ने पांच लाख तक टैक्स छूट देने का काम किया है. इसके साथ ही कॉरपोरेट कर 30 से घटाकर 15 भी कर दिया है.

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर

ये भी पढ़ें- बिजनेस 2019: सब्जियों की कीमतों में रहा उतार-चढ़ाव, प्याज ने रुलाया

बता दें कि पीयूष गोयल द्वारा 2019 में लोकसभा के आम चुनावों से पहले पेश किए गए अंतरिम बजट में 5 लाख रुपये तक की सालाना आय वालों को टैक्स से राहत दे दी गई थी. निर्मला सीतारमण द्वारा चुनावों के बाद पेश किए गए आम बजट में इस कदम को आगे भी जारी रखा गया.

जब वित्त राज्यमंत्री से रुपये के गिरने का कारण पूछा गया तो ठाकुर ने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी महसूस किया गया है. हालांकि, हाल के महीनों में उठाए गए कदमों से अधिक निवेश लाने, रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने और पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था प्राप्त करने में मदद मिलेगी.

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान मुद्रास्फीति दर 12 प्रतिशत थी. जबकि मोदी सरकार के पिछले साढ़े पांच सालों में यह औसतन 3.5 प्रतिशत है.

Intro:Body:

बजट 2019: इनकम टैक्स में हो सकती है कटौती, अनुराग ठाकुर ने दिए संकेत

देहरादून: केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर आज हिमाचल प्रदेश में थे. इस दौरान ईटीवी भारत ने ठाकुर से एक्सक्लूसिव बातचीत की. हमने पूछा कि कि क्या करदाता आगामी बजट में इनकम टैक्स पर कोई राहत की उम्मीद कर सकते हैं. इस पर केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बजट की प्रतीक्षा करें.

ठाकुर ने आगे कहा कि यह नरेंद्र मोदी सरकार ही है जिसने व्यक्तिगत करदाताओं और कॉरपोरेट् जगत को टैक्स में राहत देने का काम किया था. उन्होंने कहा कि सरकार ने चाहे वो पांच लाख तक टैक्स छूट देना हो या कॉरपोरेट् कर 30 से घटाकर 15 करना. यह सरकार हमेशा जनता के हित में काम करती है. 

बता दें कि पीयूष गोयल द्वारा 2019 में लोकसभा के आम चुनावों से पहले पेश किए गए अंतरिम बजट में 5 लाख रुपये तक की शुद्ध कर योग्य आय वाले व्यक्तियों के लिए पूर्ण कर छूट दी गई थी. निर्मला सीतारमण द्वारा चुनावों के बाद पेश किए गए आम बजट में इस कदम को आगे भी जारी रखा गया.

जब वित्तराज्य मंत्री से रुपये की गिरती कीमत के बारे में पूछा गया तो ठाकुर ने जवाब कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था में मंदी का असर भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी महसूस किया गया है. हालांकि, हाल के महीनों में उठाए गए कदमों से अधिक निवेश लाने, रोजगार के अधिक अवसर पैदा करने और पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था प्राप्त करने में मदद मिलेगी. 

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से सांसद ठाकुर ने कांग्रेस पार्टी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान 12% मुद्रास्फीति दर की तुलना में मोदी सरकार के पिछले साढ़े पांच साल में 3.5% औसत दर बहुत कम है.


Conclusion:
Last Updated : Dec 29, 2019, 11:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.