नई दिल्ली: नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को राज्यसभा में कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की विमानन कंपनी एयर इंडिया के निजीकरण नहीं होने पर इसे बंद करना होगा.
सरकार ने एयर इंडिया के निजीकरण होने तक इसके कर्मचारियों के हितों की रक्षा करने का आश्वासन देते हुये कहा है कि इनकी नौकरी नहीं जाने दी जायेगी.
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश में कर्मचारियों के हित को ध्यान में रखते हुये ही कोई समझौता किया जायेगा.
उन्होंने एयर इंडिया में आर्थिक संकट को देखते हुये वेतन नहीं मिलने के कारण पायलटों द्वारा नौकरी छोड़ने से जुड़े एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि वित्तीय संकट की बात सही है लेकिन वेतन नहीं मिलने के कारण किसी पायलट द्वारा नौकरी छोड़ने की जानकारी, मंत्रालय के संज्ञान में नहीं आयी है.
ये भी पढ़ें: भारतीय अर्थव्यवस्था में कोई मंदी नहीं है: वित्त मंत्री
पुरी ने कहा कि एयर इंडिया जब वित्तीय संकट के दौर में थी तब कुछ कर्मचारियों का 25 प्रतिशत वेतन भुगतान विलंबित था.
उन्होंने कहा कि विनिवेश की प्रक्रिया पूरी होने तक इन कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान कर दिया जायेगा.