नई दिल्ली : चालू वित्त वर्ष में 24 दिसंबर तक 3.97 करोड़ करदाताओं ने आकलन वर्ष 2020- 21 (वित्त वर्ष 2019- 20) के लिये आयकर रिटर्न दाखिल किए हैं. आयकर विभाग ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
विभाग ने ट्वीट किया, "24 दिसंबर 2020 तक 3.97 करोड़ आयकर रिटर्न पहले ही दाखिल किए जा चुके हैं. क्या आपने अपनी रिटर्न दाखिल कर दिया है? यदि नहीं तो इसे आज ही करें. अपना आयकर रिटर्न दाखिल करें .. और चैन से बैठें."
-
Over 3.97 crore Income Tax Returns have already been filed till 24th of December, 2020.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Have you filed yours as yet?
If not, please do it TODAY!
File your Return of Income Tax & ....Relax!
Pl visit https://t.co/EGL31K6szN.#ITR#AajHiFileKaro pic.twitter.com/sqiUQYWOPi
">Over 3.97 crore Income Tax Returns have already been filed till 24th of December, 2020.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 25, 2020
Have you filed yours as yet?
If not, please do it TODAY!
File your Return of Income Tax & ....Relax!
Pl visit https://t.co/EGL31K6szN.#ITR#AajHiFileKaro pic.twitter.com/sqiUQYWOPiOver 3.97 crore Income Tax Returns have already been filed till 24th of December, 2020.
— Income Tax India (@IncomeTaxIndia) December 25, 2020
Have you filed yours as yet?
If not, please do it TODAY!
File your Return of Income Tax & ....Relax!
Pl visit https://t.co/EGL31K6szN.#ITR#AajHiFileKaro pic.twitter.com/sqiUQYWOPi
विभाग ने कहा है कि 2.27 करोड़ करदाताओं ने आईटीआर-1 भरे हैं वहीं 85.20 लाख ने आईटीआर- 4, 46.78 लाख ने आईटीआर-3 और 28.74 ने आईटीआर-2 भरे हैं.
व्यक्तिगत करदाताओं के लिये वर्ष 2019- 20 रिटर्न आकलन वर्ष 2020- 21 में 31 दिसंबर 2020 तक का समय है. वहीं जिन लोगों के खातों के लिये आडिट जरूरी होता है उनके लिये रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2021 रखी गई है.
कोविड- 19 महामारी के चलते आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को पहले 31 जुलाई से बढ़ाकर 31 अक्टूबर 2020 किया गया. बाद में इसे 31 दिसंबर 2020 तक बढ़ा दिया गया.
वर्ष 2019- 20 अंतिम तिथि 31 अगस्त 2019 थी और उस समय तक तक कुल 5.65 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे. विभाग ने बताया कि पिछले साल 24 अगस्त तक 3.92 करोड़ रिटर्न दाखिल किए गए थे. इस साल 24 दिसंबर तक 3.97 करोड़ रिटर्न प्राप्त हुए.
ये भी पढ़ें : ईपीएफओ को 2021 में असंगठित क्षेत्र को सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध कराने को करने होंगे भगीरथ प्रयास