मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को येस बैंक के संस्थापक राणा कपूर को 2 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
बता दें कि16 मार्च को एक विशेष अदालत ने कपूर की ईडी हिरासत 20 मार्च तक बढ़ा दी थी.
कपूर को विशेष अदालत में उनकी पांच दिन की हिरासत के अंत में पेश किया गया था. येस बैंक के संस्थापक को जांच एजेंसी ने 7 मार्च को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- मुंबई लॉक डाउन का शेयर बाजारों और बैंको पर असर नहीं: ठाकरे
कपूर को मुंबई की एक अदालत ने 11 मार्च तक ईडी को सौंप दिया था.
कपूर की पांच दिन की हिरासत के लिए अनुरोध करते हुए, ईडी ने येस बैंक और डीएचएफएल की कथित वित्तीय अनियमितताओं का विवरण अदालत के सामने पेश किया था.
पिछले हफ्ते, आरबीआई ने भारत के चौथे सबसे बड़े निजी बैंक में निदेशक मंडल को निलंबित कर दिया था.
(एएनआई)