नई दिल्ली: प्रमुख आईटी कंपनी विप्रो ने मंगलवार को कहा कि उसने पुणे के हिंजवाड़ी इलाके के अपने परिसर को 450 बिस्तर वाले कोविड-19 अस्पताल में बदलने के लिए महाराष्ट्र सरकार के साथ समझौता किया है. इसे चार सप्ताह में तैयार कर लिया जाएगा.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि वहां अस्तताल की सुविधा कर उसे 30 मई तक राज्य सरकार को सौंप दिया जाएगा. एक साल बद इस अस्थायी अस्पताल को पुन: विप्रो के सूचना प्रौद्योगिकी केंद्र में बदल दिया जाएगा.
कंपनी ने बताया कि 450 बिस्तर वाले इस अस्पताल में मध्यम किस्म के मामलों का इलाज करने के इंतजाम होंगे, जबकि इनमें से 12 बिस्तर गंभीर मरीजों के इलाज के लिए होंगे. महाराष्ट्र कोरोना वायरस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में है.
ये भी पढ़ें: कोविड-19 संकट के बीच बेरोजगारी की दर बढ़कर 27.11 प्रतिशत हुई
विप्रो लिमिटेड, विप्रो एंटरप्राइजेज लिमिटेड और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने पहले ही देश में कोरोना वायरस महामारी का मुकाबला करने के लिए 1,125 करोड़ रुपये देने की प्रतिबद्धता जताई है.
(पीटीआई-भाषा)