ETV Bharat / business

चंद्रशेखरन ने कहा- टाटा मोटर्स को तीन साल में बनाएंगे कर्ज मुक्त, उछले शेयर - उछले शेयर

चंद्रशेखरन ने टाटा मोटर्स के एजीएम में शेयर होल्डर्स को संबोधित करते हुए कहा कि कंपनी को तीन साल में कर्ज मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

चंद्रशेखरन ने कहा- टाटा मोटर्स को तीन साल में बनाएंगे कर्ज मुक्त, उछले शेयर
चंद्रशेखरन ने कहा- टाटा मोटर्स को तीन साल में बनाएंगे कर्ज मुक्त, उछले शेयर
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Aug 25, 2020, 8:15 PM IST

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) ने तीन साल में अपने ऊपर कर्ज भार करीब करीब शून्य करने का लक्ष्य रखा है और वित्त वर्ष 2021- 22 से कंपनी का कैश-फ्लो (नकदी की आवक) सकारात्मक हो जाएगा.

टाटा मोटर्स के चयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने मंगलवार को कंपनी की 75वीं वार्षिक आम बैठक में कहा कि गैर- प्रमुख क्षेत्रों में निवेश निकलने पर भी गौर किया जाएगा ताकि कर्ज का बोझ हल्का हो.

चंद्रशेखर ने आगे की योजना के पांच पहलूओं का जिक्र किया जिसमें कर्ज का शुद्ध भार शून्य करना प्रमुख मुद्दा है.टाटा मोटर्स समूह पर वर्तमान शुद्ध आटोमोटिव कर्ज 48,000 करोड़ रुपये है.

उन्होंने कहा, "हमने कर्ज में उल्लेखनीय कमी लाने के लिये लक्ष्य तय किया है. इसे तीन साल में शून्य के करीब लाया जायेगा."

उन्होंने कहा कि 2021- 22 से कंपनी सकारात्मक मुक्त नकदी प्रवाह का सृजन करने लगेगी. कंपनी के लागत ढांचे के बारे में चंद्रशेखरन ने कहा कि समूह का सकल निवेश चालू वित्त वर्ष के दौरान 50 प्रतिशत घट गया है आने वाले समय में भी इसे कड़ाई से नियंत्रित रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि कंपनी ऐसे निवेश/सम्पत्तियों को बेचेगी जो उसके लिए जरूरी नहीं हैं. जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के बारे में च्रदशेखरन ने कहा कि ब्रांड पोर्टफोलियो को और बेहतर बनाने पर जोर रहेगा.

ये भी पढ़ें-आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 में नहीं छापा 2000 रुपए का एक भी नोट

समूचे कारोबारी परिवेश के बारे में चंद्रशेखरन ने कहा कि समूचा वैश्विक आटो उद्योग पिछले 12 महीने से कई तरह के मुद्दों से जूझ रहा है.

उन्होंने कहा, "बढ़ते व्यापार तनाव, संकुचित होती वैश्विक वृद्धि और लगातार बढ़ते नियामकीय नियमों से काम करने के परिदृश्य में काफी बदलाव आ गया है."

टाटा मोटर्स के चेयरमैन ने कहा कि घरेलू वाहन क्षेत्र में बिक्री में 18 प्रतिशत की गिरावट से भारतीय आटोमोबाइल उद्योग के समक्ष अप्रतयाक्षित स्थिति रही है.

शेयर में दिखी जबरदस्त उछाल

चंद्रशेखरन के इस बयान के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और कंपनी का शेयर बेहतरीन तेजी के साथ टॉप गेनर वाला शेयर हो गया. बाजार बंद होने तक टाटा मोटर्स के शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 127.05 पर बंद हुआ.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

नई दिल्ली: टाटा मोटर्स लिमिटेड (टीएमएल) ने तीन साल में अपने ऊपर कर्ज भार करीब करीब शून्य करने का लक्ष्य रखा है और वित्त वर्ष 2021- 22 से कंपनी का कैश-फ्लो (नकदी की आवक) सकारात्मक हो जाएगा.

टाटा मोटर्स के चयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने मंगलवार को कंपनी की 75वीं वार्षिक आम बैठक में कहा कि गैर- प्रमुख क्षेत्रों में निवेश निकलने पर भी गौर किया जाएगा ताकि कर्ज का बोझ हल्का हो.

चंद्रशेखर ने आगे की योजना के पांच पहलूओं का जिक्र किया जिसमें कर्ज का शुद्ध भार शून्य करना प्रमुख मुद्दा है.टाटा मोटर्स समूह पर वर्तमान शुद्ध आटोमोटिव कर्ज 48,000 करोड़ रुपये है.

उन्होंने कहा, "हमने कर्ज में उल्लेखनीय कमी लाने के लिये लक्ष्य तय किया है. इसे तीन साल में शून्य के करीब लाया जायेगा."

उन्होंने कहा कि 2021- 22 से कंपनी सकारात्मक मुक्त नकदी प्रवाह का सृजन करने लगेगी. कंपनी के लागत ढांचे के बारे में चंद्रशेखरन ने कहा कि समूह का सकल निवेश चालू वित्त वर्ष के दौरान 50 प्रतिशत घट गया है आने वाले समय में भी इसे कड़ाई से नियंत्रित रखा जाएगा.

उन्होंने कहा कि कंपनी ऐसे निवेश/सम्पत्तियों को बेचेगी जो उसके लिए जरूरी नहीं हैं. जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) के बारे में च्रदशेखरन ने कहा कि ब्रांड पोर्टफोलियो को और बेहतर बनाने पर जोर रहेगा.

ये भी पढ़ें-आरबीआई ने वित्त वर्ष 2019-20 में नहीं छापा 2000 रुपए का एक भी नोट

समूचे कारोबारी परिवेश के बारे में चंद्रशेखरन ने कहा कि समूचा वैश्विक आटो उद्योग पिछले 12 महीने से कई तरह के मुद्दों से जूझ रहा है.

उन्होंने कहा, "बढ़ते व्यापार तनाव, संकुचित होती वैश्विक वृद्धि और लगातार बढ़ते नियामकीय नियमों से काम करने के परिदृश्य में काफी बदलाव आ गया है."

टाटा मोटर्स के चेयरमैन ने कहा कि घरेलू वाहन क्षेत्र में बिक्री में 18 प्रतिशत की गिरावट से भारतीय आटोमोबाइल उद्योग के समक्ष अप्रतयाक्षित स्थिति रही है.

शेयर में दिखी जबरदस्त उछाल

चंद्रशेखरन के इस बयान के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली और कंपनी का शेयर बेहतरीन तेजी के साथ टॉप गेनर वाला शेयर हो गया. बाजार बंद होने तक टाटा मोटर्स के शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ 127.05 पर बंद हुआ.

(समाचार एजेंसी भाषा से इनपुट के साथ)

Last Updated : Aug 25, 2020, 8:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.