ETV Bharat / business

विस्तारा ने घरेलू विस्तार को गति देने के लिए बीओसी एविएशन से छह विमान पट्टे पर लिया - बीओसी एविएशन

एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि विस्तारा ने चार बोइंग 737-800 एनजी विमान पट्टे पर लिये हैं. इन विमानों की डिलीवरी उसे मई में मिल जाएगी. वहीं सीएफएम लीप-1ए इंजन से लैस दो एयरबस ए320 विमान की डिलीवरी 2019 की दूसरी छमाही में मिलेगी.

विस्तारा ने घरेलू विस्तार को गति देने के लिए बीओसी एविएशन से छह विमान पट्टे पर लिया
author img

By

Published : May 24, 2019, 6:39 PM IST

नई दिल्ली: विस्तारा ने शुक्रवार को ऐलान किया कि अपने घरेलू विस्तार के लिए उसने सिंगापुर स्थित बीओसी एविएशन से छह विमान पट्टे पर लिये हैं. कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में आपूर्ति में आयी 'अचानक गिरावट' को पूरा करने के लिए इन विमानों को लगाया जाएगा.

एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि विस्तारा ने चार बोइंग 737-800 एनजी विमान पट्टे पर लिये हैं. इन विमानों की डिलीवरी उसे मई में मिल जाएगी. वहीं सीएफएम लीप-1ए इंजन से लैस दो एयरबस ए320 विमान की डिलीवरी 2019 की दूसरी छमाही में मिलेगी.

ये भी पढ़ें: पेटीएम पेमेंट बैंक को 2018- 19 में 19 करोड़ रुपये का मुनाफा

वर्तमान में पूर्ण सेवा प्रदाता 24 गंतव्यों को जोड़ती है और एक सप्ताह में 850 उड़ानों का परिचालन करती है. कंपनी के बेड़े में 22 एयरबस ए320 विमान हैं. कंपनी ने घरेलू परिचालन के विस्तार के अगले चरण के लिए जेट एयरवेज के करीब 500 पूर्व कर्मचारियों को नियुक्त किया है.

नई दिल्ली: विस्तारा ने शुक्रवार को ऐलान किया कि अपने घरेलू विस्तार के लिए उसने सिंगापुर स्थित बीओसी एविएशन से छह विमान पट्टे पर लिये हैं. कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में आपूर्ति में आयी 'अचानक गिरावट' को पूरा करने के लिए इन विमानों को लगाया जाएगा.

एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि विस्तारा ने चार बोइंग 737-800 एनजी विमान पट्टे पर लिये हैं. इन विमानों की डिलीवरी उसे मई में मिल जाएगी. वहीं सीएफएम लीप-1ए इंजन से लैस दो एयरबस ए320 विमान की डिलीवरी 2019 की दूसरी छमाही में मिलेगी.

ये भी पढ़ें: पेटीएम पेमेंट बैंक को 2018- 19 में 19 करोड़ रुपये का मुनाफा

वर्तमान में पूर्ण सेवा प्रदाता 24 गंतव्यों को जोड़ती है और एक सप्ताह में 850 उड़ानों का परिचालन करती है. कंपनी के बेड़े में 22 एयरबस ए320 विमान हैं. कंपनी ने घरेलू परिचालन के विस्तार के अगले चरण के लिए जेट एयरवेज के करीब 500 पूर्व कर्मचारियों को नियुक्त किया है.

Intro:Body:

नई दिल्ली: विस्तारा ने शुक्रवार को ऐलान किया कि अपने घरेलू विस्तार के लिए उसने सिंगापुर स्थित बीओसी एविएशन से छह विमान पट्टे पर लिये हैं. कंपनी ने कहा कि घरेलू बाजार में आपूर्ति में आयी 'अचानक गिरावट' को पूरा करने के लिए इन विमानों को लगाया जाएगा.

एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि विस्तारा ने चार बोइंग 737-800 एनजी विमान पट्टे पर लिये हैं. इन विमानों की डिलीवरी उसे मई में मिल जाएगी. वहीं सीएफएम लीप-1ए इंजन से लैस दो एयरबस ए320 विमान की डिलीवरी 2019 की दूसरी छमाही में मिलेगी.

वर्तमान में पूर्ण सेवा प्रदाता 24 गंतव्यों को जोड़ती है और एक सप्ताह में 850 उड़ानों का परिचालन करती है. कंपनी के बेड़े में 22 एयरबस ए320 विमान हैं. कंपनी ने घरेलू परिचालन के विस्तार के अगले चरण के लिए जेट एयरवेज के करीब 500 पूर्व कर्मचारियों को नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.