कोलकाता: दीर्घानुभवी उद्योगपति और विलियमसन मैगर ग्रुप के प्रधान ब्रिज मोहन खैतान का शनिवार को अपने ही घर में निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे.
कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, उम्र हो जाने के चलते वह कई सारी बीमारियों से घिरे हुए थे.
ये भी पढ़ें- 17 जून से संसद का पहला सत्र, 5 जुलाई को पेश होगा बजट
उम्र होने के चलते उन्होंने हाल ही में समूह की प्रमुख कंपनियों जैसे कि एवरेडी इंडस्ट्रीज, मैक्लियोड रसेल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर अपना शोक व्यक्त किया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "प्रख्यात उद्योगपति बीएम खैतान जी के निधन से दुखी हूं. वह बंगाल के व्यापार समुदाय के एक अग्रज राजनेता थे. उनके परिवार, सहकर्मियों और दोस्तों के प्रति मेरी समवेदना है."
मशहूर उद्योगपति बी.एम. खैतान का 92 की उम्र में निधन - famous industrialist BM Khaitan
कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, उम्र हो जाने के चलते वह कई सारी बीमारियों से घिरे हुए थे. उम्र होने के चलते उन्होंने हाल ही में समूह की प्रमुख कंपनियों जैसे कि एवरेडी इंडस्ट्रीज, मैक्लियोड रसेल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
![मशहूर उद्योगपति बी.एम. खैतान का 92 की उम्र में निधन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3441293-thumbnail-3x2-pic.jpg?imwidth=3840)
कोलकाता: दीर्घानुभवी उद्योगपति और विलियमसन मैगर ग्रुप के प्रधान ब्रिज मोहन खैतान का शनिवार को अपने ही घर में निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे.
कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, उम्र हो जाने के चलते वह कई सारी बीमारियों से घिरे हुए थे.
ये भी पढ़ें- 17 जून से संसद का पहला सत्र, 5 जुलाई को पेश होगा बजट
उम्र होने के चलते उन्होंने हाल ही में समूह की प्रमुख कंपनियों जैसे कि एवरेडी इंडस्ट्रीज, मैक्लियोड रसेल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर अपना शोक व्यक्त किया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "प्रख्यात उद्योगपति बीएम खैतान जी के निधन से दुखी हूं. वह बंगाल के व्यापार समुदाय के एक अग्रज राजनेता थे. उनके परिवार, सहकर्मियों और दोस्तों के प्रति मेरी समवेदना है."
मशहूर उद्योगपति बी.एम. खैतान का 92 की उम्र में निधन
कोलकाता: दीर्घानुभवी उद्योगपति और विलियमसन मैगर ग्रुप के प्रधान ब्रिज मोहन खैतान का शनिवार को अपने ही घर में निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे.
कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, उम्र हो जाने के चलते वह कई सारी बीमारियों से घिरे हुए थे.
ये भी पढ़ें-
उम्र होने के चलते उन्होंने हाल ही में समूह की प्रमुख कंपनियों जैसे कि एवरेडी इंडस्ट्रीज, मैक्लियोड रसेल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर अपना शोक व्यक्त किया है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, "प्रख्यात उद्योगपति बीएम खैतान जी के निधन से दुखी हूं. वह बंगाल के व्यापार समुदाय के एक अग्रज राजनेता थे. उनके परिवार, सहकर्मियों और दोस्तों के प्रति मेरी समवेदना है."
Conclusion: