मुंबई: अरबपति बैंकर उदय कोटक कोटक महिंद्रा बैंक की अपनी 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी कम से कम 6,600 करोड़ रुपये में बेचने वाले हैं. सूत्रों ने इसकी जानकारी दी.
कोटक की बैंक में अधिक हिस्सेदारी होने के कारण रिजर्व बैंक के साथ लंबे समय से खींचतान चल रही थी. इसे लेकर कोटक ने रिजर्व बैंक के खिलाफ दिसंबर 2018 में बांबे उच्च न्यायालय की शरण ली थी. यह मामला अभी अदालत में लंबित है.
मामले से जुढ़े एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया, "ब्लॉक डील के जरिये हिस्सेदारी को कम किया जायेगा. यह सौदा जल्द ही होगा और इसकी दर 1,215 रुपये से 1,240 रुपये प्रति शेयर के बीच होगी."
इस हिसाब से 2.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने के लिए उन्हें कम से कम 6,800 करोड़ रुपये मिलेंगे. अभी उदय कोटक और उनके परिवार के पास कोटक महिंद्रा बैंक की 28.8 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
ये भी पढ़ें: पयर्टक को किराये की मोटरसाइकिल, कैब चालाते समय विशेष बिल्ला पहनना जरूरी नहीं, लाइसेंस जरूरी
रिजर्व बैंक के प्रावधान के हिसाब से किसी बैंक में प्रवर्तक की अधिकतम हिस्सेदारी 26 प्रतिशत हो सकती है.
कोटक महिंद्रा बैंक देश का चौथा सबसे बड़ा निजी बैंक है. उदय कोटक एशिया में बैंक का कारोबार करने वालों में बससे अमीर व्यक्ति हैं.
(पीटीआई-भाषा)