नई दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि उसने अपने ग्राहकों के लिए एक ऐप पेश किया है, जो उन्हें घर से ही ऑनलाइन किसी भी मॉडल के बारे में जानकारी लेने और खरीदने में सक्षम बनाता है.
कंपनी ने एक बयान में कहा कि टीवीएस ऑगमेंटेड रियलिटी इंटरएक्टिव व्हीकल एक्सपीरियंस (एआरआईवीई) ऐप के जरिए ग्राहक उत्पाद की विशेषताओं का अनुभव कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें: टीसीएस संस्थापक फकीर चंद कोहली का 96 वर्ष की आयु में निधन
यह ऐप शुरुआत में कंपनी के प्रमुख मॉडल टीवीएस अपाचे आरआर 310 और टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी की जानकारी देगा और बाद में टीवीएस के सभी उत्पादों के इसमें जोड़ा जाएगा.
(पीटीआई-भाषा)