नई दिल्ली: टीवीएस मोटर कंपनी दो साल की अवधि के लिए बांग्लादेश फुटबॉल महासंघ के साथ प्रायोजन के बंध में रहेगी. कंपनी ने शनिवार को इसकी घोषणा की.
कंपनी ने बताया, प्रायोजन के पहले कदम के रूप में ब्रांडिंग के रूप में बांग्लादेश की टीम के लिए अधिकारिक फीफा विश्व कप एशियाई क्वालीफायर जर्सी को कप्तान जमाल भुयान और टीम के बाकि सदस्यों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़े: इस तिमाही 13 दिन तक महिंद्रा प्लांट में नहीं होगा उत्पादन
कंपनी ने बीएसई फाइलिंग में कहा, "एसोसिएशन के अनुसार, टीवीएस मोटर कंपनी के दो पहिया वाहनों के लिए वितरण भागीदार टीवीएस ऑटो बांग्लादेश, विश्व कप क्वालिफायर, एशियाई कप क्वालिफायर, अंतर्राष्ट्रीय मैत्री और बीएफएफ इंटरकांटिनेंटल कप के माध्यम से अगले दो वर्षों के लिए राष्ट्रीय टीम को प्रायोजित करेगा."
टीवीएस मोटर कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर दिलीप ने कहा, "यह देश में फुटबॉल के साथ हमारा पहला जुड़ाव है, हमारे पास हमारे प्रमुख बाजार, बांग्लादेश में खेल का समर्थन करने का एक लंबा इतिहास है."