नई दिल्ली: टाटा समूह की टाइटन कंपनी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10.84 प्रतिशत बढ़कर 363.74 करोड़ रुपये हो गया.
इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 328.15 करोड़ रुपये था.
टाइटन ने शेयर बाजार को बताया कि 2019-20 की पहली तिमाही में उसकी शुद्ध बिक्री 15.62 प्रतिशत बढ़कर 5,095.10 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले इसी तिमाही में उसकी बिक्री 4,406.57 करोड़ रुपये रही थी.
ये भी पढ़ें - अनुच्छेद 370 पर राजनीतिक हलचल के बाद संभला बाजार, सेंसेक्स 270 से अधिक अंक उछला
इस दौरान, कुल खर्च 16.60 प्रतिशत बढ़कर 4,687.47 करोड़ रुपये हो गया. वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 4,019.79 करोड़ रुपये था.
कंपनी की घड़ी क्षेत्र से आय 2018-19 की पहली तिमाही में 596.26 करोड़ रुपये से बढ़कर 2019-20 की पहली तिमाही में 716.11 करोड़ रुपये हो गई.
वहीं, आभूषण बिक्री से आय 14.31 प्रतिशत बढ़कर 4,164.10 करोड़ रुपये रही. एक साल पहले की इसी तिमाही में यह 3,642.59 करोड़ रुपये रही थी.