ETV Bharat / business

अगले साल भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है टेस्ला, कंपनी के सीईओ ने दिए संकेत

author img

By

Published : Oct 6, 2020, 2:51 PM IST

कर्नाटक के उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने ईटीवी भारत को बताया कि टेस्ला और कर्नाटक सरकार प्रारंभिक स्तर पर टेस्ला की गीगा फैक्ट्री और आर एंड डी सेंटर को राज्य में लाने के लिए चर्चा कर रहे हैं.

अगले साल भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है टेस्ला, कंपनी के सीईओ ने दिए संकेत
अगले साल भारतीय बाजार में प्रवेश कर सकती है टेस्ला, कंपनी के सीईओ ने दिए संकेत

बेंगलुरु: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी टेस्ला भारतीय बाजार में आने की तैयारी में है. लंबे समय से टेस्ला कार के शौकीन भारत में इसका इंतजार कर रहे हैं.

कर्नाटक के उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने ईटीवी भारत को बताया कि टेस्ला और कर्नाटक सरकार प्रारंभिक स्तर पर टेस्ला की गीगा फैक्ट्री और आर एंड डी सेंटर को राज्य में लाने के लिए चर्चा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल: जावड़ेकर

वाणिज्य और उद्योग विभाग के प्रमुख प्रधान सचिव गौरव गुप्ता का कहना है कि अगर कंपनी के साथ चर्चा शुरुआती चरण में है. सूत्रों के अनुसार सरकार बेंगलुरु में और उसके आसपास टेस्ला के आरएंडडी केंद्र और विनिर्माण इकाई के लिए भूमि की पेशकश कर रही है क्योंकि यह शहर ईवी हब और अन्य अनुकूल परिस्थितियों के लिए जाना जाता है.

इससे पहले शक्रवार को टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कहा था कि इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी 2021 में भारतीय बाजारों बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है. ट्विटर यूजर टेस्ला को भारत में आने के बारे में पूछा था जिसके जवाब में एलन मस्क ने कहा, "अगले साल पक्का."

इससे पहले जुलाई 2019 में आईआईटी मद्रास के छात्रों के साथ बातचीत में टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क ने कहा था कि 2020 में भारतीय सड़कों पर उनकी कार दौड़ती नजर आएगी.

बता दें कि पीएम मोदी ने 2015 में कैलिफोर्निया के पालो अल्टो में टेस्ला मुख्यालय का दौरा किया था और मस्क से मुलाकात की थी, जिन्होंने उन्हें कंपनी के इलेक्ट्रिक कार संयंत्र में घुमाया था. जिसके बाद से खबरें आ रही थीं कि टेस्ला भारत में आ सकती है.

बेंगलुरु: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी टेस्ला भारतीय बाजार में आने की तैयारी में है. लंबे समय से टेस्ला कार के शौकीन भारत में इसका इंतजार कर रहे हैं.

कर्नाटक के उद्योग मंत्री जगदीश शेट्टार ने ईटीवी भारत को बताया कि टेस्ला और कर्नाटक सरकार प्रारंभिक स्तर पर टेस्ला की गीगा फैक्ट्री और आर एंड डी सेंटर को राज्य में लाने के लिए चर्चा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल: जावड़ेकर

वाणिज्य और उद्योग विभाग के प्रमुख प्रधान सचिव गौरव गुप्ता का कहना है कि अगर कंपनी के साथ चर्चा शुरुआती चरण में है. सूत्रों के अनुसार सरकार बेंगलुरु में और उसके आसपास टेस्ला के आरएंडडी केंद्र और विनिर्माण इकाई के लिए भूमि की पेशकश कर रही है क्योंकि यह शहर ईवी हब और अन्य अनुकूल परिस्थितियों के लिए जाना जाता है.

इससे पहले शक्रवार को टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्क ने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए कहा था कि इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी 2021 में भारतीय बाजारों बाजार में प्रवेश करने के लिए तैयार है. ट्विटर यूजर टेस्ला को भारत में आने के बारे में पूछा था जिसके जवाब में एलन मस्क ने कहा, "अगले साल पक्का."

इससे पहले जुलाई 2019 में आईआईटी मद्रास के छात्रों के साथ बातचीत में टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क ने कहा था कि 2020 में भारतीय सड़कों पर उनकी कार दौड़ती नजर आएगी.

बता दें कि पीएम मोदी ने 2015 में कैलिफोर्निया के पालो अल्टो में टेस्ला मुख्यालय का दौरा किया था और मस्क से मुलाकात की थी, जिन्होंने उन्हें कंपनी के इलेक्ट्रिक कार संयंत्र में घुमाया था. जिसके बाद से खबरें आ रही थीं कि टेस्ला भारत में आ सकती है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.