नई दिल्लीः टाटा स्टील ने बुधवार को कहा कि उसने कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन (एलएमओ) की आपूर्ति और बढ़ाकर दैनिक 800 टन तक कर दी है. इसकी जानकारी टाटा स्टील ने ट्वीट कर दी है.
टाटा स्टील ने ट्वीटर पर कहा कि टाटा स्टील ने तरल चिकित्सकीय आक्सीजन की आपूर्ति और बढ़ाकर प्रति दिन 800 टन कर दी है. कोविड के खिलाफ संघर्ष जारी है. हम भारत सरकार और राज्यों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं, ताकि मांग पूरी हो ओर लोगों की जान बचायी जा सके.
पढ़ेंः व्यय सचिव टी वी सोमनाथन को वित्त सचिव के रूप में किया नामित
बता दें कि सोमवार को कंपनी की ओर से कहा गया था कि उसने अस्पतालों के लिए ऑक्सीजन की आपूर्ति सीमा बढ़ाकर 600 टन कर दी है.