तारापुर: वाहन क्षेत्र में सुस्ती के बीच यहां टाटा स्टील की कोल्ड रोल्ड स्टील इकाई ने पिछले छह माह से अपने उत्पादन में 15 प्रतिशत की कटौती की है.
उत्तर मुंबई के पालघर जिले में स्थित तारापुर संयंत्र की क्षमता तीन लाख टन की है. यह संयंत्र टाटा स्टील की वाहन क्षेत्र को आपूर्ति की करीब 30 प्रतिशत जरूरत को पूरा करता है.
टाटा स्टील के कोल्ड रोलिंग परिसर (पश्चिम) के प्रमुख उज्ज्वल देसाई ने यहां आए संवाददाताओं के दल से कहा, "पिछले छह महीने से वाहन क्षेत्र की सुस्ती ने हमें प्रभावित किया है. पिछले वित्त वर्ष में हमारा क्षमता इस्तेमाल 100 प्रतिशत था जो अब घटकर 85 प्रतिशत पर आ गया है."
ये भी पढ़ें: अगस्त में जियो के ग्राहकों की संख्या 84 लाख से अधिक बढ़ी: ट्राई
उन्होंने कहा कि कारखाने में भंडार भी लगातार बढ़ता जा रहा है क्योंकि डीलर तैयार उत्पाद नहीं उठा रहे हैं.
देसाई ने कहा, "हमने ऐसी स्थिति वित्त वर्ष 2000-01 में भी ऐसी स्थिति देखी थी. हालांकि, हमें उम्मीद है कि जल्द ही स्थिति में सुधार होगा."
उन्होंने कहा कि सितंबर से मांग की धारणा में कुछ सुधार दिख रहा है.