ETV Bharat / business

टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में रखा कदम, पेश की अल्ट्रोज

अल्ट्रोज की शुरुआती शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है. कंपनी ने अल्ट्रोज के अलावा नेक्सन, टियागो और टिगोर का बीएस -6 संस्करण भी पेश किया है.

author img

By

Published : Jan 22, 2020, 6:49 PM IST

Updated : Feb 18, 2020, 12:36 AM IST

business news, tata motors, altroz, premium hatchback segment, कारोबार न्यूज, टाटा मोटर्स, अल्ट्रोज,  प्रीमियम हैचबैक श्रेणी
टाटा मोटर्स ने प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में रखा कदम, पेश की अल्ट्रोज

मुंबई: टाटा मोटर्स ने बुधवार को अल्ट्रोज को बाजार में उतार कर प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में कदम रखा. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है. कंपनी ने अल्ट्रोज के अलावा नेक्सन, टियागो और टिगोर का बीएस -6 संस्करण भी पेश किया है.

टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक गुंटर बुश्चेक ने कहा, "हमने साल की शुरुआत में एक आक्रामक उत्पाद पेश करने का वादा किया था और हम यहां हैं. ईंधन दक्ष, स्वच्छ और टिकाऊ समाधान (वाहन) को हकीकत में बदलना आज की जरूरत है. हमने बीएस-6 इंजन वाले नए पीढ़ी के वाहन को बाजार में उतारकर एक शुरुआत की है."

कंपनी ने कहा कि अल्ट्रोज के पांच संस्करण टाटा मोटर्स के सभी अधिकृत डीलरशिप में उपलब्ध होंगे.

कंपनी ने कहा कि अल्ट्रोज और नेक्सन को पेश करने के साथ टाटा मोटर्स संबंधित श्रेणियों में बीएस-6 डीजल संस्करण उतारने वाला पहला मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) बन गई है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में 27 जनवरी से 24 घंटे खुल सकेंगी दुकानें और मॉल: आदित्य ठाकरे

मुंबई: टाटा मोटर्स ने बुधवार को अल्ट्रोज को बाजार में उतार कर प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में कदम रखा. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है. कंपनी ने अल्ट्रोज के अलावा नेक्सन, टियागो और टिगोर का बीएस -6 संस्करण भी पेश किया है.

टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक गुंटर बुश्चेक ने कहा, "हमने साल की शुरुआत में एक आक्रामक उत्पाद पेश करने का वादा किया था और हम यहां हैं. ईंधन दक्ष, स्वच्छ और टिकाऊ समाधान (वाहन) को हकीकत में बदलना आज की जरूरत है. हमने बीएस-6 इंजन वाले नए पीढ़ी के वाहन को बाजार में उतारकर एक शुरुआत की है."

कंपनी ने कहा कि अल्ट्रोज के पांच संस्करण टाटा मोटर्स के सभी अधिकृत डीलरशिप में उपलब्ध होंगे.

कंपनी ने कहा कि अल्ट्रोज और नेक्सन को पेश करने के साथ टाटा मोटर्स संबंधित श्रेणियों में बीएस-6 डीजल संस्करण उतारने वाला पहला मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) बन गई है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में 27 जनवरी से 24 घंटे खुल सकेंगी दुकानें और मॉल: आदित्य ठाकरे

Intro:Body:

मुंबई: टाटा मोटर्स ने बुधवार को अल्ट्रोज को बाजार में उतार कर प्रीमियम हैचबैक श्रेणी में कदम रखा. इसकी शुरुआती शोरूम कीमत 5.29 लाख रुपये है. कंपनी ने अल्ट्रोज के अलावा नेक्सन, टियागो और टिगोर का बीएस -6 संस्करण भी पेश किया है.

टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक गुंटर बुश्चेक ने कहा, "हमने साल की शुरुआत में एक आक्रामक उत्पाद पेश करने का वादा किया था और हम यहां हैं. ईंधन दक्ष, स्वच्छ और टिकाऊ समाधान (वाहन) को हकीकत में बदलना आज की जरूरत है. हमने बीएस-6 इंजन वाले नए पीढ़ी के वाहन को बाजार में उतारकर एक शुरुआत की है."

कंपनी ने कहा कि अल्ट्रोज के पांच संस्करण टाटा मोटर्स के सभी अधिकृत डीलरशिप में उपलब्ध होंगे.

कंपनी ने कहा कि अल्ट्रोज और नेक्सन को पेश करने के साथ टाटा मोटर्स संबंधित श्रेणियों में बीएस-6 डीजल संस्करण उतारने वाला पहला मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) बन गई है.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
Last Updated : Feb 18, 2020, 12:36 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.