ETV Bharat / business

ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी - ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट

ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने भारी छूट और मूल्य में कटौती करके बिक्री बढ़ाने के निरंतर प्रयासों के बाद नवंबर महीने के लिए गाड़ियों की बिक्री की संख्या बढ़ने का नाम नहीं ले रही है. आइए एक नजर डालते हैं प्रमुख कंपनियों की बिक्री पर.

ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी
ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 6:46 PM IST

नई दिल्ली: कार और बाइक निर्माता कंपनियों ने आज अपनी-अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी. ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने भारी छूट और मूल्य में कटौती करके बिक्री बढ़ाने के निरंतर प्रयासों के बाद नवंबर महीने के लिए गाड़ियों की बिक्री की संख्या बढ़ने का नाम नहीं ले रही है. आइए एक नजर डालते हैं प्रमुख कंपनियों की बिक्री पर.

मारुति सुजुकी की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 प्रतिशत गिरी
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 प्रतिशत गिरकर 1,50,630 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल नवंबर में उसने 1,53,539 इकाइयों की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह के दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल की 1,46,018 इकाइयों की तुलना में 1.6 प्रतिशत गिरकर इस साल 1,43,686 इकाइयों पर आ गयी.

ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी
कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी

ये भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल पर कर में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री नवंबर में 25.32 प्रतिशत गिरी
टाटा मोटर्स के वाहनों की कुल बिक्री नवंबर महीने में 25.32 प्रतिशत गिरकर 41,124 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल नवंबर में 55,074 इकाइयों की बिक्री की थी. इस दौरान टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री पिछले साल की 50,470 इकाइयों की तुलना में 25 प्रतिशत गिरकर 38,057 इकाइयों पर आ गयी.

महिंद्रा की कुल बिक्री 9 प्रतिशत गिरी
घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की कुल बिक्री नवंबर में 9 प्रतिशत गिरकर 41,235 इकाइयों पर आ गयी. एक साल पहले के इसी महीने उसने 45,101 इकाइयों की बिक्री की थी. महिंद्रा ने शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री नवंबर 2018 में 41,564 इकाइयों से सात प्रतिशत गिरकर नवंबर 2019 में 38,614 इकाइयों पर आ गयी.

हुंडई मोटर की बिक्री नवंबर में 7 प्रतिशत बढ़ी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिडेट की कुल बिक्री नवंबर महीने में 7.2 प्रतिशत बढ़कर 60,500 इकाई रही. एक साल पहले इसी महीने उसने 56,411 वाहनों की बिक्री की थी. हुंडई मोटर ने रविवार को बयान में कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 44,600 इकाई रही जबकि नवंबर 2018 में कंपनी 43,709 गाड़ियां बेची थीं.

बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में हल्की घटी
बजाज आटो की बिक्री इस वर्ष नवंबर महीने में 0.9% गिर कर 4,03,223 इकाई रही. कंपनी ने गत वर्ष इसी माह 4,06,930 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बीएसई एक्चेंज को सोमवार को सूचित किया कि नवंबर 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 2,07,775 रही. कंपनी ने बताया कि इस बार नवंबर में उसने 1,95,448 वाहनों का निर्यात किया. गत वर्ष नवंबर में निर्यात का आंकड़ा 1,72,112 इकाई था.

टोयोटा किर्लोस्कर की बक्री नवंबर में 19% घटी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की बिक्री नवंबर में 18.86% घट कर 9,241 इकाई रही. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले साल इसी माह 11,390 वाहन बेचे थे. बयान के मुताबिक आलोच्य माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में 8,312 वहन बेचे जबकि एक साल पहले बक्री का आंकड़ा 10,721 था. यह बिक्री में 22 % गिरावट दर्शाता है. इस दौरान इसका निर्यात 38.86% बढ़ कर 929 इकाई तक पहुंच गया. एक साल पहले इसी माह निर्यात 669 इकाई का रहा.

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री नवंबर में 15.31 प्रतिशत घटी
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री 15.31 प्रतिशत घटकर 5,16,775 वाहन रही. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. इससे पिछले साल इसी माह में कंपनी की कुल बिक्री 6,10,252 वाहन थी. वहीं स्कूटर की बिक्री 37,575 इकाई रही जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 66,270 वाहन थी. कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2019 में रिकॉर्ड त्यौहारी खुदरा बिक्री की है.

सुजूकी मोटरसाइकिल की बिक्री नवंबर में 23.29 प्रतिशत बढ़ी
सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. (एसएमआईपीएल) ने सोमवार को कहा कि नवंबर माह में उसकी बिक्री 23.39 प्रतिशत बढ़कर 69,755 मोटरसाइकिल तक पहुंच गई. एसएमआईपीएल ने यहां जारी वक्तव्य में कहा कि एक साल पहले नवंबर में उसने 56,531 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी.

टीवीएस मोटर की बिक्री नवंबर में 16 प्रतिशत घटी
दोपहिया-तिपहिया वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर में 16.64 प्रतिशत घटकर 2,66,582 वाहन रही. इससे पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की बिक्री 3,19,965 वाहन थी. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी दोपहिया वाहन बिक्री 2,49,350 वाहन रही जो इससे पिछले साल की इसी अवधि की 3,07,142 वाहन बिक्री के मुकाबले 18.81 प्रतिशत कम है.

स्कार्ट्स टैक्ट्रर की बिक्री नवंर में 4.5% गिरी
एस्कॉर्ट्स लि के ट्रैक्टरों की बिक्री इस वर्ष नवंबर महीने में 4.5% गिरकर 7,642 इकाई रही. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. नवंबर 2018 में इसने 8005 ट्रैक्टर बेचे थे. कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू बाजार में उसके 7,379 ट्रैक्टर बिके. एक साल पहले यह आंकड़ा 7,641 का था. नवंबर 2019 में कंपनी का निर्यात घट कर 263 इकाई रह गया. पिछले साल इसी महीने में इसने 364 ट्रैक्टर विदेशों में बेचे थे.

होंडा कार्स की घरेलू बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत गिरी
वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री नवंबर महीने में 50.33 प्रतिशत गिरकर 6,459 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल नवंबर में घरेलू बाजार में 13,006 वाहनों की बिक्री की थी.

एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर में की हेक्टर की 3,239 इकाइयों की बिक्री
एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर महीने में हेक्टर की 3,239 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है. कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी के पास अभी देश में 150 से अधिक सेवा केंद्र हैं और कंपनी की योजना इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर मार्च 2020 तक 250 करने की है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकेश गुलाटी ने बिक्री के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए कहा, "ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम) की बिक्री की तुलना में नवंबर के रिटेल बेहतर हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिसंबर वाहन उद्योग के लिए बेहतर रह सकता है.

नई दिल्ली: कार और बाइक निर्माता कंपनियों ने आज अपनी-अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी. ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने भारी छूट और मूल्य में कटौती करके बिक्री बढ़ाने के निरंतर प्रयासों के बाद नवंबर महीने के लिए गाड़ियों की बिक्री की संख्या बढ़ने का नाम नहीं ले रही है. आइए एक नजर डालते हैं प्रमुख कंपनियों की बिक्री पर.

मारुति सुजुकी की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 प्रतिशत गिरी
कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 प्रतिशत गिरकर 1,50,630 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल नवंबर में उसने 1,53,539 इकाइयों की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह के दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल की 1,46,018 इकाइयों की तुलना में 1.6 प्रतिशत गिरकर इस साल 1,43,686 इकाइयों पर आ गयी.

ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी
कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी

ये भी पढ़ें- पेट्रोल और डीजल पर कर में कटौती का कोई प्रस्ताव नहीं: सरकार

टाटा मोटर्स की कुल बिक्री नवंबर में 25.32 प्रतिशत गिरी
टाटा मोटर्स के वाहनों की कुल बिक्री नवंबर महीने में 25.32 प्रतिशत गिरकर 41,124 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल नवंबर में 55,074 इकाइयों की बिक्री की थी. इस दौरान टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री पिछले साल की 50,470 इकाइयों की तुलना में 25 प्रतिशत गिरकर 38,057 इकाइयों पर आ गयी.

महिंद्रा की कुल बिक्री 9 प्रतिशत गिरी
घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की कुल बिक्री नवंबर में 9 प्रतिशत गिरकर 41,235 इकाइयों पर आ गयी. एक साल पहले के इसी महीने उसने 45,101 इकाइयों की बिक्री की थी. महिंद्रा ने शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री नवंबर 2018 में 41,564 इकाइयों से सात प्रतिशत गिरकर नवंबर 2019 में 38,614 इकाइयों पर आ गयी.

हुंडई मोटर की बिक्री नवंबर में 7 प्रतिशत बढ़ी
हुंडई मोटर इंडिया लिमिडेट की कुल बिक्री नवंबर महीने में 7.2 प्रतिशत बढ़कर 60,500 इकाई रही. एक साल पहले इसी महीने उसने 56,411 वाहनों की बिक्री की थी. हुंडई मोटर ने रविवार को बयान में कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 44,600 इकाई रही जबकि नवंबर 2018 में कंपनी 43,709 गाड़ियां बेची थीं.

बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में हल्की घटी
बजाज आटो की बिक्री इस वर्ष नवंबर महीने में 0.9% गिर कर 4,03,223 इकाई रही. कंपनी ने गत वर्ष इसी माह 4,06,930 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बीएसई एक्चेंज को सोमवार को सूचित किया कि नवंबर 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 2,07,775 रही. कंपनी ने बताया कि इस बार नवंबर में उसने 1,95,448 वाहनों का निर्यात किया. गत वर्ष नवंबर में निर्यात का आंकड़ा 1,72,112 इकाई था.

टोयोटा किर्लोस्कर की बक्री नवंबर में 19% घटी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की बिक्री नवंबर में 18.86% घट कर 9,241 इकाई रही. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले साल इसी माह 11,390 वाहन बेचे थे. बयान के मुताबिक आलोच्य माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में 8,312 वहन बेचे जबकि एक साल पहले बक्री का आंकड़ा 10,721 था. यह बिक्री में 22 % गिरावट दर्शाता है. इस दौरान इसका निर्यात 38.86% बढ़ कर 929 इकाई तक पहुंच गया. एक साल पहले इसी माह निर्यात 669 इकाई का रहा.

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री नवंबर में 15.31 प्रतिशत घटी
देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री 15.31 प्रतिशत घटकर 5,16,775 वाहन रही. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. इससे पिछले साल इसी माह में कंपनी की कुल बिक्री 6,10,252 वाहन थी. वहीं स्कूटर की बिक्री 37,575 इकाई रही जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 66,270 वाहन थी. कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2019 में रिकॉर्ड त्यौहारी खुदरा बिक्री की है.

सुजूकी मोटरसाइकिल की बिक्री नवंबर में 23.29 प्रतिशत बढ़ी
सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. (एसएमआईपीएल) ने सोमवार को कहा कि नवंबर माह में उसकी बिक्री 23.39 प्रतिशत बढ़कर 69,755 मोटरसाइकिल तक पहुंच गई. एसएमआईपीएल ने यहां जारी वक्तव्य में कहा कि एक साल पहले नवंबर में उसने 56,531 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी.

टीवीएस मोटर की बिक्री नवंबर में 16 प्रतिशत घटी
दोपहिया-तिपहिया वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर में 16.64 प्रतिशत घटकर 2,66,582 वाहन रही. इससे पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की बिक्री 3,19,965 वाहन थी. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी दोपहिया वाहन बिक्री 2,49,350 वाहन रही जो इससे पिछले साल की इसी अवधि की 3,07,142 वाहन बिक्री के मुकाबले 18.81 प्रतिशत कम है.

स्कार्ट्स टैक्ट्रर की बिक्री नवंर में 4.5% गिरी
एस्कॉर्ट्स लि के ट्रैक्टरों की बिक्री इस वर्ष नवंबर महीने में 4.5% गिरकर 7,642 इकाई रही. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. नवंबर 2018 में इसने 8005 ट्रैक्टर बेचे थे. कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू बाजार में उसके 7,379 ट्रैक्टर बिके. एक साल पहले यह आंकड़ा 7,641 का था. नवंबर 2019 में कंपनी का निर्यात घट कर 263 इकाई रह गया. पिछले साल इसी महीने में इसने 364 ट्रैक्टर विदेशों में बेचे थे.

होंडा कार्स की घरेलू बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत गिरी
वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री नवंबर महीने में 50.33 प्रतिशत गिरकर 6,459 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल नवंबर में घरेलू बाजार में 13,006 वाहनों की बिक्री की थी.

एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर में की हेक्टर की 3,239 इकाइयों की बिक्री
एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर महीने में हेक्टर की 3,239 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है. कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी के पास अभी देश में 150 से अधिक सेवा केंद्र हैं और कंपनी की योजना इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर मार्च 2020 तक 250 करने की है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकेश गुलाटी ने बिक्री के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए कहा, "ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम) की बिक्री की तुलना में नवंबर के रिटेल बेहतर हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिसंबर वाहन उद्योग के लिए बेहतर रह सकता है.

Intro:Body:

ऑटोमोबाइल बिक्री: कंपनियों ने जारी की सेल्स रिपोर्ट, वाहनों की बिक्री में गिरावट जारी

ऑटोमोबाइल क्षेत्र ने भारी छूट और मूल्य में कटौती करके बिक्री बढ़ाने के निरंतर प्रयासों के बाद नवंबर महीने के लिए गाड़ियों की बिक्री की संख्या बढ़ने का नाम नहीं ले रही है. आइए एक नजर डालते हैं प्रमुख कंपनियों की बिक्री पर.

नई दिल्ली: कार और बाइक निर्माता कंपनियों ने आज अपनी-अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी.

मारुति सुजुकी की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 प्रतिशत गिरी

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 प्रतिशत गिरकर 1,50,630 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल नवंबर में उसने 1,53,539 इकाइयों की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह के दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल की 1,46,018 इकाइयों की तुलना में 1.6 प्रतिशत गिरकर इस साल 1,43,686 इकाइयों पर आ गयी.





टाटा मोटर्स की कुल बिक्री नवंबर में 25.32 प्रतिशत गिरी

टाटा मोटर्स के वाहनों की कुल बिक्री नवंबर महीने में 25.32 प्रतिशत गिरकर 41,124 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल नवंबर में 55,074 इकाइयों की बिक्री की थी. इस दौरान टाटा मोटर्स की घरेलू बिक्री पिछले साल की 50,470 इकाइयों की तुलना में 25 प्रतिशत गिरकर 38,057 इकाइयों पर आ गयी.



महिंद्रा की कुल बिक्री 9 प्रतिशत गिरी

घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) की कुल बिक्री नवंबर में 9 प्रतिशत गिरकर 41,235 इकाइयों पर आ गयी. एक साल पहले के इसी महीने उसने 45,101 इकाइयों की बिक्री की थी. महिंद्रा ने शेयर बाजार को बताया कि घरेलू बाजार में उसकी बिक्री नवंबर 2018 में 41,564 इकाइयों से सात प्रतिशत गिरकर नवंबर 2019 में 38,614 इकाइयों पर आ गयी.

हुंडई मोटर की बिक्री नवंबर में 7 प्रतिशत बढ़ी

हुंडई मोटर इंडिया लिमिडेट की कुल बिक्री नवंबर महीने में 7.2 प्रतिशत बढ़कर 60,500 इकाई रही. एक साल पहले इसी महीने उसने 56,411 वाहनों की बिक्री की थी. हुंडई मोटर ने रविवार को बयान में कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 44,600 इकाई रही जबकि नवंबर 2018 में कंपनी 43,709 गाड़ियां बेची थीं.



बजाज ऑटो की बिक्री नवंबर में हल्की घटी

बजाज आटो की बिक्री इस वर्ष नवंबर महीने में 0.9% गिर कर 4,03,223 इकाई रही. कंपनी ने गत वर्ष इसी माह 4,06,930 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बीएसई एक्चेंज को सोमवार को सूचित किया कि नवंबर 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 2,07,775 रही. कंपनी ने बताया कि इस बार नवंबर में उसने 1,95,448 वाहनों का निर्यात किया. गत वर्ष नवंबर में निर्यात का आंकड़ा 1,72,112 इकाई था.

टोयोटा किर्लोस्कर की बक्री नवंबर में 19% घटी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की बिक्री नवंबर में 18.86% घट कर 9,241 इकाई रही. कंपनी ने एक बयान में यह जानकारी दी. कंपनी ने पिछले साल इसी माह 11,390 वाहन बेचे थे. बयान के मुताबिक आलोच्य माह में कंपनी ने घरेलू बाजार में 8,312 वहन बेचे जबकि एक साल पहले बक्री का आंकड़ा 10,721 था. यह बिक्री में 22 % गिरावट दर्शाता है. इस दौरान इसका निर्यात 38.86% बढ़ कर 929 इकाई तक पहुंच गया. एक साल पहले इसी माह निर्यात 669 इकाई का रहा.

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री नवंबर में 15.31 प्रतिशत घटी

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की कुल बिक्री 15.31 प्रतिशत घटकर 5,16,775 वाहन रही. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी. इससे पिछले साल इसी माह में कंपनी की कुल बिक्री 6,10,252 वाहन थी. वहीं स्कूटर की बिक्री 37,575 इकाई रही जो इससे पिछले साल इसी अवधि में 66,270 वाहन थी. कंपनी ने कहा कि अक्टूबर 2019 में रिकॉर्ड त्यौहारी खुदरा बिक्री की है. 

सुजूकी मोटरसाइकिल की बिक्री नवंबर में 23.29 प्रतिशत बढ़ी

सुजूकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. (एसएमआईपीएल) ने सोमवार को कहा कि नवंबर माह में उसकी बिक्री 23.39 प्रतिशत बढ़कर 69,755 मोटरसाइकिल तक पहुंच गई. एसएमआईपीएल ने यहां जारी वक्तव्य में कहा कि एक साल पहले नवंबर में उसने 56,531 मोटरसाइकिल की बिक्री की थी.

टीवीएस मोटर की बिक्री नवंबर में 16 प्रतिशत घटी

दोपहिया-तिपहिया वाहन विनिर्माता टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री नवंबर में 16.64 प्रतिशत घटकर 2,66,582 वाहन रही. इससे पिछले साल इसी अवधि में कंपनी की बिक्री 3,19,965 वाहन थी. कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में उसकी दोपहिया वाहन बिक्री 2,49,350 वाहन रही जो इससे पिछले साल की इसी अवधि की 3,07,142 वाहन बिक्री के मुकाबले 18.81 प्रतिशत कम है.

स्कार्ट्स टैक्ट्रर की बिक्री नवंर में 4.5% गिरी

एस्कॉर्ट्स लि के ट्रैक्टरों की बिक्री इस वर्ष नवंबर महीने में 4.5% गिरकर 7,642 इकाई रही. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. नवंबर 2018 में इसने 8005 ट्रैक्टर बेचे थे. कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू बाजार में उसके 7,379 ट्रैक्टर बिके. एक साल पहले यह आंकड़ा 7,641 का था. नवंबर 2019 में कंपनी का निर्यात घट कर 263 इकाई रह गया. पिछले साल इसी महीने में इसने 364 ट्रैक्टर विदेशों में बेचे थे.



होंडा कार्स की घरेलू बिक्री नवंबर में 50 प्रतिशत गिरी

वाहन कंपनी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री नवंबर महीने में 50.33 प्रतिशत गिरकर 6,459 इकाइयों पर आ गयी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल नवंबर में घरेलू बाजार में 13,006 वाहनों की बिक्री की थी.



एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर में की हेक्टर की 3,239 इकाइयों की बिक्री

एमजी मोटर इंडिया ने नवंबर महीने में हेक्टर की 3,239 इकाइयों की खुदरा बिक्री की है. कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी के पास अभी देश में 150 से अधिक सेवा केंद्र हैं और कंपनी की योजना इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर मार्च 2020 तक 250 करने की है.

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विकेश गुलाटी ने बिक्री के आंकड़ों पर टिप्पणी करते हुए कहा, "ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स (ओईएम) की बिक्री की तुलना में नवंबर के रिटेल बेहतर हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दिसंबर वाहन उद्योग के लिए बेहतर रह सकता है.

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.