नई दिल्ली : घरेलू ऑनलाइन फूड ऑर्डर एंड डिलीवरी प्लेटफॉर्म स्विगी ने शनिवार को कहा कि हर महीने वह 15 लाख ऑर्डर लेकर डिलीवरी करती है.
कंपनी ने बताया कि 120 से अधिक शहरों में उसके 17 लाख से अधिक डिलीवरी पार्टनर हैं.
स्विगी के वाइस प्रेसिडेंट (मार्केटिंग) टी. एस. श्रीवत्स ने कहा, "कुछ साल पहले हमने माहौल के अनुकूल डिलीवरी करने के प्रयास शुरू किए. हर दिन में करीब 10,000 साइकिल डिलीवरी पार्टनर के साथ हमने पाया कि साइकिल से डिलीवरी में बाइक के मुकाबले कम समय लगता है."
ये भी पढ़ें : एयर इंडिया का सर्वर फेल होने से संचालन प्रभावित, सेवा बहाल