नई दिल्ली: सन सोर्स एनर्जी ने बुधवार को कहा कि वह उत्तर प्रदेश में खुली पहुंच योजना के तहत 70 मेगावाट क्षमता की सौर बिजली परियोजना विकसित करेगी. खुली पहुंच व्यवस्था के तहत बड़े उपभोक्ताओं की आपूर्तिकर्ताओं से बिजली लेने के लिये पारेषण और वितरण नेटवर्क तक सीधी पहुंच होती है. यानी उन्हें बिजली के लिये वितरण कंपनी पर आश्रित नहीं रहना पड़ता.
कंपनी के बयान के अनुसार परियोजना से उत्पन्न बिजली वाणिज्यिक एवं औद्योगिक ग्राहकों को दीर्घकालीन बिजली खरीद समझौते (पीपीए) के जरिये बेची जाएगी. परियोजना चालू हो जाने के बाद यह राज्य में सबसे बड़ी खुली पहुंच वाली सौर बिजली परियोजना होगी. इससे हर साल 85,000 टन से अधिक कार्बन उत्सर्जन में कमी आएगी.
ये भी पढ़ें-अमेरिका के सामान्य तरजीही व्यवस्था वापस लेने से कुछ ही क्षेत्रों पर पड़ेगा असर: फियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठ मार्च को कानपुर में अन्य विकास परियोजनाओं के साथ इस परियोजना की शुरूआत कर सकते हैं. कंपनी के अनुसार परियोजना से उद्योग तथा वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों को अपने बिजली बिल में कमी लाने तथा अक्षय ऊर्जा खरीद बाध्यता लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी.
(भाषा)
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)