हैदराबाद: पेय पदार्थ बेचने वाला कोका कोला लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग करने की बात कर रहा है. वैश्विक वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने अपनी ब्रांड पहचान को अलग-अलग कर दिया है.
देखिए कुछ ऐसे ही बड़ें ब्रांड जो एक सोशल डिस्टेंसिंग करने के लिए विभिन्न तरीकों से लोगों को जागरूक करने का काम कर रहें हैं.
फेविकोल ने भी कहा कि कल के मजबूत जोड़ के लिए आज की दूरियां जरुरी हैं तालाबंदी के दौरान अमूल ने संदेश दिया कि घर पर रहिए. अमूल ने इस कार्टून से हाथ ना मिलाने का आग्रह किया. मैकडॉनल्ड ने अपने लोगो को अलग-अलग करके सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दिया मैकडॉनल्ड ने अपने लोगो को अलग-अलग करके सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दिया जीप इंडिया ने ना घूमने फिरने का संदेश दिया है. जीप इंडिया ने ना घूमने फिरने का संदेश दिया है. जौमेटो ने अपने डिलीवरी के तरीकों को बताया ऑडी ने अपने लोगो से दिया सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज नाइकी ने कहा कि अगर सचमुच आप करोड़ों लोगों के लिए खेलना चाहते है तो यही सही समय है. घर पर खेलिए बाहर मत निकलिए. प्रख्यात अंग्रेजी अखबार ने सोशल डिस्टेंसिंग के लिए कुछ इस तरह किया जागरुक कोको कोला ने कहा कि दूर रह कर ही हम पास रह सकते हैं