नई दिल्ली: खोजे गये छोटे तेल क्षेत्रों के दूसरे दौर की बोली में ओएनजीसी को पांच तेल क्षेत्र मिले हैं. एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि ऑयल इंडिया और वेदांता लिमिटेड को इस नीलामी में दो-दो तेल क्षेत्र मिले हैं. इनके अलावा गंगेज जिओ रिसोर्सेज प्राइवेट लिमिटेड को पांच तेल क्षेत्र मिले हैं.
बयान में कहा गया कि इंडियन ऑयल और उसकी भागीदार एचओईसी को एक क्षेत्र मिला है। शेष तेल क्षेत्र आर्च सॉफ्टवेयर्स प्राइवेट लिमिटेड, शांति जीडी इस्पात पावर प्राइवेट लिमिटेड, अर्श कॉरपोरेट सविर्सेज प्राइवेट लिमिटेड, इनवेनायर एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, कीर्ति इंडस्ट्रीज और जेम पेट्रो ईएंडपी प्राइवेट लिमिटेड जैसी कम ज्ञात कंपनियों को मिले हैं.
ये भी पढ़ें-यूनियन बैंक ने एमसीएलआर में 0.10 प्रतिशत की कटौती की, सस्ता हुआ हो सकता है लोन
दूसरे दौर में 25 तेल क्षेत्रों के लिये बोली लगायी जा रही थी. इनमें से 24 क्षेत्रों के लिये छह विदेशी कंपनियों समेत 39 कंपनियों ने 145 बोलियां पेश की थी.
(भाषा)