नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही में करीब छह गुना उछलकर 3,375.40 करोड़ रुपये हो गया. बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक साल पहले की जुलाई - सितंबर तिमाही में बैंक ने 576.46 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था.
एसबीआई ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन अवधि में पूरे एसबीआई समूह की कुल आय बढ़कर 89,347.91 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की इसी तिमाही में 79,302.72 करोड़ रुपये थी.
ये भी पढ़ें- इंटरग्लोब एविएशन को दूसरी तिमाही में 1,062 करोड़ रुपये का घाटा
चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बैंक की परिसंपत्ति गुणवत्ता भी सुधरी है. 30 सितंबर तक बैंक का सकल एनपीए गिरकर सकल ऋण का 7.19 प्रतिशत रह गया. एक साल पहले की इसी अवधि में यह आंकड़ा 9.95 प्रतिशत था.
शुद्ध एनपीए भी 4.84 प्रतिशत से गिरकर 2.79 प्रतिशत पर आ गया. एकल आधार पर, एसबीआई का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में लगभग तीन गुना बढ़कर 3,011.73 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की इसी तिमाही में बैंक ने 944.87 करोड़ रुपये का एकल शुद्ध लाभ दर्ज किया था. जुलाई-सितंबर तिमाही में बैंक की आय 66,607.98 करोड़ रुपये से बढ़कर 72,850.78 करोड़ रुपये हो गई.