ETV Bharat / business

सैमसंग की क्यूएलईडी 8के टीवी लॉन्च, कीमत 11 लाख रुपये - सैमसंग क्यूएलईडी

सैमसंग ने कहा कि नया टीवी रेंज चार आकारों -98 इंच, 82 इंच, 75 इंच और 65 इंच में उपलब्ध होगी. कंपनी ने कहा कि 75 इंच और 82 इंच वेरिएंट की कीमत 10,99,900 रुपये और 16,99,900 रुपये रखी गई है. वहीं, 98 इंच वेरिएंट की कीमत 59,99,900 रुपये है.

सैमसंग की क्यूएलईडी 8के टीवी लॉन्च, कीमत 11 लाख रुपये
author img

By

Published : Jun 4, 2019, 4:58 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में क्यूएलीडी 8के टीवीज की नई रेंज लांच की, जिनकी कीमत 10,99,900 रुपये से शुरू होती है.

सैमसंग ने कहा कि नया टीवी रेंज चार आकारों -98 इंच, 82 इंच, 75 इंच और 65 इंच में उपलब्ध होगी.

कंपनी ने कहा कि 75 इंच और 82 इंच वेरिएंट की कीमत 10,99,900 रुपये और 16,99,900 रुपये रखी गई है. वहीं, 98 इंच वेरिएंट की कीमत 59,99,900 रुपये है.

ये भी पढ़ें: एयरटेल अफ्रीका आईपीओ के जरिये 75 करोड़ डॉलर जुटायेगी, लंदन शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी
सैमसंग ने कहा कि 65 इंच वेरिएंट जुलाई से बाजार में उपलब्ध होगा और इसकी कीमतों का खुलासा जल्द किया जाएगा.

दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने कहा कि क्यूएलईडी 8के टीवीज 3.3 करोड़ पिक्सल के साथ आते हैं, जो कि 4के अल्ट्रा हाई डेफिनेशन (यूएचडी) टीवीज का चार गुणा और फुल एचडी टीवी का 16 गुणा है.

ये नए क्वांटम 8के प्रोसेसर्स से लैस हैं, जिनका प्रयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रौद्योगिकी में यूजर्स के अपने इमेज कंटेट को 8के स्टैडंड में रि-क्रिएट और अपग्रेड करने में सक्षम बनाने के लिए किया जाता है.

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनलाइन बिजनेस राजु पुल्लन ने आईएएनएस को बताया, "8के कंटेंट की अनुपस्थिति में नया क्लूएलईडी टीवी रेंज किसी भी कंटेट को अपस्केल करने में सक्षम होगा, चाहे वह एसडी हो या 4के."

पुल्लन ने कहा, "प्रीमियम टीवी खंड (55 इंच से ऊपर) में सैमसंग की फिलहाल बाजार हिस्सेदारी 47 फीसदी है (मार्च तिमाही के अंत में). हमारा लक्ष्य इस दिवाली तक 55 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है."

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में क्यूएलीडी 8के टीवीज की नई रेंज लांच की, जिनकी कीमत 10,99,900 रुपये से शुरू होती है.

सैमसंग ने कहा कि नया टीवी रेंज चार आकारों -98 इंच, 82 इंच, 75 इंच और 65 इंच में उपलब्ध होगी.

कंपनी ने कहा कि 75 इंच और 82 इंच वेरिएंट की कीमत 10,99,900 रुपये और 16,99,900 रुपये रखी गई है. वहीं, 98 इंच वेरिएंट की कीमत 59,99,900 रुपये है.

ये भी पढ़ें: एयरटेल अफ्रीका आईपीओ के जरिये 75 करोड़ डॉलर जुटायेगी, लंदन शेयर बाजार में सूचीबद्ध होगी
सैमसंग ने कहा कि 65 इंच वेरिएंट जुलाई से बाजार में उपलब्ध होगा और इसकी कीमतों का खुलासा जल्द किया जाएगा.

दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने कहा कि क्यूएलईडी 8के टीवीज 3.3 करोड़ पिक्सल के साथ आते हैं, जो कि 4के अल्ट्रा हाई डेफिनेशन (यूएचडी) टीवीज का चार गुणा और फुल एचडी टीवी का 16 गुणा है.

ये नए क्वांटम 8के प्रोसेसर्स से लैस हैं, जिनका प्रयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रौद्योगिकी में यूजर्स के अपने इमेज कंटेट को 8के स्टैडंड में रि-क्रिएट और अपग्रेड करने में सक्षम बनाने के लिए किया जाता है.

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनलाइन बिजनेस राजु पुल्लन ने आईएएनएस को बताया, "8के कंटेंट की अनुपस्थिति में नया क्लूएलईडी टीवी रेंज किसी भी कंटेट को अपस्केल करने में सक्षम होगा, चाहे वह एसडी हो या 4के."

पुल्लन ने कहा, "प्रीमियम टीवी खंड (55 इंच से ऊपर) में सैमसंग की फिलहाल बाजार हिस्सेदारी 47 फीसदी है (मार्च तिमाही के अंत में). हमारा लक्ष्य इस दिवाली तक 55 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है."

Intro:Body:

नई दिल्ली: दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में क्यूएलीडी 8के टीवीज की नई रेंज लांच की, जिनकी कीमत 10,99,900 रुपये से शुरू होती है.

सैमसंग ने कहा कि नया टीवी रेंज चार आकारों -98 इंच, 82 इंच, 75 इंच और 65 इंच में उपलब्ध होगी.

कंपनी ने कहा कि 75 इंच और 82 इंच वेरिएंट की कीमत 10,99,900 रुपये और 16,99,900 रुपये रखी गई है. वहीं, 98 इंच वेरिएंट की कीमत 59,99,900 रुपये है.

सैमसंग ने कहा कि 65 इंच वेरिएंट जुलाई से बाजार में उपलब्ध होगा और इसकी कीमतों का खुलासा जल्द किया जाएगा.

दक्षिण कोरियाई प्रौद्योगिकी दिग्गज ने कहा कि क्यूएलईडी 8के टीवीज 3.3 करोड़ पिक्सल के साथ आते हैं, जो कि 4के अल्ट्रा हाई डेफिनेशन (यूएचडी) टीवीज का चार गुणा और फुल एचडी टीवी का 16 गुणा है.

ये नए क्वांटम 8के प्रोसेसर्स से लैस हैं, जिनका प्रयोग आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) प्रौद्योगिकी में यूजर्स के अपने इमेज कंटेट को 8के स्टैडंड में रि-क्रिएट और अपग्रेड करने में सक्षम बनाने के लिए किया जाता है.

सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ऑनलाइन बिजनेस राजु पुल्लन ने आईएएनएस को बताया, "8के कंटेंट की अनुपस्थिति में नया क्लूएलईडी टीवी रेंज किसी भी कंटेट को अपस्केल करने में सक्षम होगा, चाहे वह एसडी हो या 4के."

पुल्लन ने कहा, "प्रीमियम टीवी खंड (55 इंच से ऊपर) में सैमसंग की फिलहाल बाजार हिस्सेदारी 47 फीसदी है (मार्च तिमाही के अंत में). हमारा लक्ष्य इस दिवाली तक 55 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करना है."

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.