गुरुग्राम: सैमसंग ने भारत में टैबलेट सेगमेंट में अपने पोर्टफोटिलियो को मजबूत करते हुए सोमवार को ग्लैक्सी टैब एस-5ई और ग्लैक्सी टैब ए-10.1 लांच किए, जिनकी शुरुआती कीमतें क्रमश: 35,999 रुपये और 14,999 रुपये हैं. सिर्फ वाइ-फाइ वैरियंट के ग्लैक्सी टैब एस-5ई की कीमत 35,999 रुपये है जबकि वाइ-फाइ प्लस एलटीई वैरियंट की कीमत 39,999 रुपये है.
ग्लैक्सी टैब ए-10.1 की वाई-फाई वैरियंट की कीमत 14,999 रुपये है, जबकि वाइ-फाइ प्लस एलटीई वैरियंट की कीमत 19,999 रुपये है.
सैमसंग इंडिया मोबाइल बिजनेस के निदेशक आदित्य बब्बर ने कहा, "ग्लैक्सी टैब एस-5 ई डीईएक्स की बदौलत पीसी की तरह काफी सक्रिय वातावरण प्रदान करता है."
ये भी पढ़ें: हुवावे ने कहा- 5 जी टेस्ट के लिए स्वंतत्र रूप से निर्णय ले भारत
उन्होंने एक बयान में कहा, "हमने इमर्सिव अमोलेड डिस्प्ले के साथ मनोरंजन के अनुभव को नए सिरे से परिभाषित किया है."
सैमसंग ने कहा कि ग्लैक्सी टैब एस-5ई की 5.5 एमएम की स्लीक मेटल बॉडी है और इसका वजन सिर्फ 400 ग्राम है जोकि न सिर्फ उठाने में हल्का है, बल्कि इसकी बैटरी भी 14.5 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग में सपोर्ट करती है.
ग्लैक्सी टैब ए-10.1 मेटल यूनी बॉडी डिजाइन में है और यह फुल एचडी कॉर्नर-टू-कॉर्नर डिस्प्ले प्रदान करता है. इस डिवाइस का वजन 470 ग्राम से भी कम है और इसकी मुटाई 7.5 एमएम है.