नई दिल्ली: सैमसंग ने शुक्रवार को भारत में उपभोक्ताओं के लिए दो बायबैक फाइनेंसिंग स्कीम गैलेक्सी एश्योर्ड और गैलेक्सी फॉरएवर लॉन्च किए.
गैलेक्सी एश्योर्ड के साथ, उपभोक्ता अपने तीन महीने पुराने गैलेक्सी एस 20 स्मार्टफोन के मूल डिवाइस की कीमत का 70 प्रतिशत तक का सुनिश्चित खरीद मूल्य प्राप्त कर सकते हैं.
छह महीने पुराना उपकरण 60 प्रतिशत तक सुनिश्चित बायबैक मूल्य के लिए पात्र है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि उपभोक्ता नौ महीने और 12 महीने के बाद अपने डिवाइस मूल्य का 50 प्रतिशत और 40 प्रतिशत तक प्राप्त कर सकते हैं.
गैलेक्सी एश्योर्ड के लिए, सैमसंग इंडिया ने एक ऐसी तकनीकी कंपनी सर्विफाई के साथ साझेदारी की है, जो डिवाइस लाइफसाइकल मैनेजमेंट सर्विसेज प्रदान करती है.
गैलेक्सी फॉरएवर ऑफर उपभोक्ताओं को बिल्कुल नए गैलेक्सी एस 20 स्मार्टफोन को महज 60 फीसदी कीमत पर खरीदने की सुविधा देता है, जिससे सैमसंग के सबसे प्रीमियम फ्लैगशिप का मालिक बनना आसान हो जाता है.
ये भी पढ़ें: टीडीएस/टीसीएस विवरण प्रस्तुत करने की समय सीमा 31 जुलाई तक बढ़ाए गए
उपभोक्ता एक वर्ष के अंत में शेष राशि का 40 प्रतिशत भुगतान कर सकते हैं या एक वर्ष के अंत में डिवाइस को वापस कर सकते हैं. गैलेक्सी फॉरएवर ऑफर का लाभ उठाने के लिए, उपभोक्ताओं को ईएमआई सुविधा का उपयोग करके गैलेक्सी एस 20 स्मार्टफोन खरीदना होगा.
कंपनी ने कहा, गैलेक्सी फॉरएवर के लिए, सैमसंग इंडिया ने सर्विस एंड आईडीएफसी के साथ साझेदारी की है.
(आईएएनएस)