ETV Bharat / business

रिलायंस के शेयरों में बढ़त जारी, पहली बार छुआ 2 हजार रुपये प्रति शेयर का स्तर - मुकेश अंबानी

आरआईएल के शेयरों ने 2,010 रुपये प्रति शेयर के उच्च स्तर को छुआ. बीएसई पर शेयर 2,004.10 रुपये पर बंद हुआ, जो 32.25 रुपये या 1.64 प्रतिशत अधिक था.

रिलायंस के शेयरों में बढ़त जारी, पहली बार छुआ 2 हजार रुपये प्रति शेयर का स्तर
रिलायंस के शेयरों में बढ़त जारी, पहली बार छुआ 2 हजार रुपये प्रति शेयर का स्तर
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 7:38 PM IST

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों में बुधवार को नई तेजी आई और इसने पहली बार 2,000 रुपये का आंकड़ा पार किया.

आरआईएल के शेयरों ने 2,010 रुपये प्रति शेयर के उच्च स्तर को छुआ. बीएसई पर शेयर 2,004.10 रुपये पर बंद हुआ, जो 32.25 रुपये या 1.64 प्रतिशत अधिक था.

पिछले तीन महीनों में आरआईएल के शेयर की कीमत लगभग 48 फीसदी बढ़ी है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 13 लाख करोड़ रुपये के पार, धनिकों में पांचवें स्थान पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एममकैप) बड़ी तेजी से बढ़ता हुआ बुधवार को 13.17 लाख करोड़ रुपये (176.4 अरब डॉलर) पहुंच गया. इसका आकलन कंपनी के चुकता और आंशिक चुकता शेयरों के बाजार मूल्यों के आधार पर किया गया है.

इसके साथ फोर्ब्स की धनाढ्य व्यक्तियों की वास्तविक समय पर जारी की जाने वाली सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी 75 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवें पायदान पर आ गये हैं. अभी दो सप्ताह पहले छह जुलाई, 2020 को कंपनी का बाजार पूंजीकरण 160 अरब डॉलर था.

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि रुपये में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप पिछले छह साल में 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. इसमें से 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा पिछले 10 महीने में हुआ है.

कंपनी की पूर्ण चुकता शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में बुधवार को 2004.0 रूपये प्रति इक्विटी पर रहा और इसमें 1.65 प्रतिशत की तेजी आयी. इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 12.7 लाख करोड़ रुपये (लगभग 170.2 अरब डॉलर) हो गया.

इसके अलावा कंपनी का आंशिक चुकता शेयर 'रिलायंस पीपी' के तहत अलग से सूचीबद्ध है. यह पहली बार 1,100 रुपये को पार कर एनएसई में बुधवार को 2.2 प्रतिशत लाभ के साथ 1,106.6 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 59 अंक टूटा, सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया

इससे 42.26 करोड़ आंशिक चुकता शेयर का एमकैप 46,765 करोड़ रुपये (करीब 6.26 अरब डॉलर) पहुंच गया. इसके आधार पर (पूर्ण चुकता शेयर + आंशिक चुकता शेयर) कंपनी का सकल बाजार पूंजीकरण 13.17 लाख करोड़ रुपये (176.4 अरब डॉलर) पहुंच गया है.

आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 19 जून, 2020 को 150 अरब डॉलर को पार किया था और केवल एक महीने में यह 25 अरब डॉलर से अधिक बढ़ गया.

बाजार पूंजीकरण में इस वृद्धि के साथ फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार मुकेश अंबानी 75 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ धनाढ्यों की सूची में पाचवें स्थान पर आ गये हैं. सूची में पहले स्थान पर 185.8 अरब डॉलर के साथ अमेजन के जेफ बेजोस हैं.

वहीं बिल गेट्स (113.1 अरब डॉलर), एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नोल्ट एंड फैमिली (112.0 अरब डॉलर), फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग (89 अरब डॉलर) के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. बर्कशायर हैथवे के वारेन बफे 72.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का आंशिक चुकता शेयर यानी रिलायंस पीपी हाल में संपन्न राइट इश्यू के अंतर्गत जारी किया गया. इसने केवल एक महीने में निवेशकों को 3.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

निर्गम चार जून, 2020 को बंद हुआ. इसमें निवशकों को प्रत्येक आंशिक चुकता शेयर के लिये 314.25 रुपये भुगतान करना था. रिलायसं पीपी शेयर शेयर बाजार में 15 जून 2020 को सूचीबद्ध हुआ.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल में राइट इश्यू और जियो प्लेटफार्म्स में संयुक्त रूप से निवेश तथा बीपी के निवेश के जरिये कुल 2,12,809 करोड़ रुपये जुटाये हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

मुंबई: रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) के शेयरों में बुधवार को नई तेजी आई और इसने पहली बार 2,000 रुपये का आंकड़ा पार किया.

आरआईएल के शेयरों ने 2,010 रुपये प्रति शेयर के उच्च स्तर को छुआ. बीएसई पर शेयर 2,004.10 रुपये पर बंद हुआ, जो 32.25 रुपये या 1.64 प्रतिशत अधिक था.

पिछले तीन महीनों में आरआईएल के शेयर की कीमत लगभग 48 फीसदी बढ़ी है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 13 लाख करोड़ रुपये के पार, धनिकों में पांचवें स्थान पर

रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण (एममकैप) बड़ी तेजी से बढ़ता हुआ बुधवार को 13.17 लाख करोड़ रुपये (176.4 अरब डॉलर) पहुंच गया. इसका आकलन कंपनी के चुकता और आंशिक चुकता शेयरों के बाजार मूल्यों के आधार पर किया गया है.

इसके साथ फोर्ब्स की धनाढ्य व्यक्तियों की वास्तविक समय पर जारी की जाने वाली सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी 75 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ पांचवें पायदान पर आ गये हैं. अभी दो सप्ताह पहले छह जुलाई, 2020 को कंपनी का बाजार पूंजीकरण 160 अरब डॉलर था.

कंपनी ने बुधवार को एक बयान में कहा कि रुपये में रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप पिछले छह साल में 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है. इसमें से 4 लाख करोड़ रुपये का इजाफा पिछले 10 महीने में हुआ है.

कंपनी की पूर्ण चुकता शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में बुधवार को 2004.0 रूपये प्रति इक्विटी पर रहा और इसमें 1.65 प्रतिशत की तेजी आयी. इससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 12.7 लाख करोड़ रुपये (लगभग 170.2 अरब डॉलर) हो गया.

इसके अलावा कंपनी का आंशिक चुकता शेयर 'रिलायंस पीपी' के तहत अलग से सूचीबद्ध है. यह पहली बार 1,100 रुपये को पार कर एनएसई में बुधवार को 2.2 प्रतिशत लाभ के साथ 1,106.6 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें: मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 59 अंक टूटा, सोने ने नया रिकॉर्ड बनाया

इससे 42.26 करोड़ आंशिक चुकता शेयर का एमकैप 46,765 करोड़ रुपये (करीब 6.26 अरब डॉलर) पहुंच गया. इसके आधार पर (पूर्ण चुकता शेयर + आंशिक चुकता शेयर) कंपनी का सकल बाजार पूंजीकरण 13.17 लाख करोड़ रुपये (176.4 अरब डॉलर) पहुंच गया है.

आरआईएल का बाजार पूंजीकरण 19 जून, 2020 को 150 अरब डॉलर को पार किया था और केवल एक महीने में यह 25 अरब डॉलर से अधिक बढ़ गया.

बाजार पूंजीकरण में इस वृद्धि के साथ फोर्ब्स पत्रिका के अनुसार मुकेश अंबानी 75 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ धनाढ्यों की सूची में पाचवें स्थान पर आ गये हैं. सूची में पहले स्थान पर 185.8 अरब डॉलर के साथ अमेजन के जेफ बेजोस हैं.

वहीं बिल गेट्स (113.1 अरब डॉलर), एलवीएमएच के बर्नार्ड अर्नोल्ट एंड फैमिली (112.0 अरब डॉलर), फेसबुक के मार्क जुकरबर्ग (89 अरब डॉलर) के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर हैं. बर्कशायर हैथवे के वारेन बफे 72.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर हैं.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का आंशिक चुकता शेयर यानी रिलायंस पीपी हाल में संपन्न राइट इश्यू के अंतर्गत जारी किया गया. इसने केवल एक महीने में निवेशकों को 3.5 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

निर्गम चार जून, 2020 को बंद हुआ. इसमें निवशकों को प्रत्येक आंशिक चुकता शेयर के लिये 314.25 रुपये भुगतान करना था. रिलायसं पीपी शेयर शेयर बाजार में 15 जून 2020 को सूचीबद्ध हुआ.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने हाल में राइट इश्यू और जियो प्लेटफार्म्स में संयुक्त रूप से निवेश तथा बीपी के निवेश के जरिये कुल 2,12,809 करोड़ रुपये जुटाये हैं.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.