ETV Bharat / business

रिलायंस-सऊदी अरामको सौदा मार्च अंत तक शयद ही सम्पन्न हो सके: आरआईएल सीएफओ - रिलायंस इंडस्ट्रीज

आरआईएल ने सऊदी अरब की कंपनी को 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा गत अगस्त में की थी. यह करार 15 अरब डालर का बताया गया है.

business news, reliance, reliance industries, saudi aramco, कारोबार न्यूज, रिलायंस,रिलायंस इंडस्ट्रीज, सउदी अरामको
रिलायंस-सऊदी अरामको सौदा मार्च अंत तक शयद ही सम्पन्न हो सके: आरआईएल सीएफओ
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 11:11 PM IST

मुंबई: रिलायंस इंस्ट्रीज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि सऊदी अरामको को तेल शोधन और पेट्रोरसायन कारोबार की हिस्सेदारी बेचना का सौदा इस साल मार्च के अंत तक शयद ही सम्पन्न किया जा सके.

आरआईएल ने सऊदी अरब की कंपनी को 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा गत अगस्त में की थी. यह करार 15 अरब डालर का बताया गया है.

आरआईएल के मुख्य वित्त अधिकारी वी श्रीकांत ने कंपनी के तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद संवाददाताओं से कहा, "यह सौदा 31 मार्च तक सम्पन्न होने वाला नहीं है. यह बड़ा करार है. इसमें लेन देन एक देश से दूसरे देश में फैला है और जटिल है. इस लिए समय सीमा को लेकर हमें व्यावहारिक होना पड़ेगा."

उन्होंने कहा कि सौदे को सम्मन्न करने की दिशा में प्रगति अच्छी है और दोनों ओर की टीमें लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: मारुति ने पेश की बीएस-6 मानक वाली ईको वैन

मुंबई: रिलायंस इंस्ट्रीज के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि सऊदी अरामको को तेल शोधन और पेट्रोरसायन कारोबार की हिस्सेदारी बेचना का सौदा इस साल मार्च के अंत तक शयद ही सम्पन्न किया जा सके.

आरआईएल ने सऊदी अरब की कंपनी को 20 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की घोषणा गत अगस्त में की थी. यह करार 15 अरब डालर का बताया गया है.

आरआईएल के मुख्य वित्त अधिकारी वी श्रीकांत ने कंपनी के तिमाही वित्तीय नतीजों की घोषणा के बाद संवाददाताओं से कहा, "यह सौदा 31 मार्च तक सम्पन्न होने वाला नहीं है. यह बड़ा करार है. इसमें लेन देन एक देश से दूसरे देश में फैला है और जटिल है. इस लिए समय सीमा को लेकर हमें व्यावहारिक होना पड़ेगा."

उन्होंने कहा कि सौदे को सम्मन्न करने की दिशा में प्रगति अच्छी है और दोनों ओर की टीमें लगी हुई हैं.
ये भी पढ़ें: मारुति ने पेश की बीएस-6 मानक वाली ईको वैन

Intro:Body:

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.