ETV Bharat / business

रिलायंस रिटेल ने ₹620 करोड़ में ऑनलाइन दवा बेचने वाली कंपनी नेटमेड्स की हिस्सेदारी खरीदी

रिलायंस ने यह हिस्सेदारी लगभग 620 करोड़ रुपये में खरीदी है. रिलायंस रिटेल ने वीटालीक हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड की इक्विटी शेयर कैपिटल में 60 फीसदी होल्डिंग के साथ-साथ इसकी सहायक कंपनी ट्रेसारा, नेटमेड्स और धाडा फार्मा की 100 फीसदी डायरेक्ट इक्विटी ऑनरशिप खरीद ली है.

रिलायंस रिटेल ने ऑनलाइन दवा बेचने वाली नेटमेड्स की हिस्सेदारी खरीदी
रिलायंस रिटेल ने ऑनलाइन दवा बेचने वाली नेटमेड्स की हिस्सेदारी खरीदी
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Aug 19, 2020, 4:08 PM IST

नई दिल्ली: रिलायस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने डिजिटल फर्मा मार्किट प्लेस नेटमेड्स में 620 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटड ने मंगलवार देर शाम जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस निवेश के जरिये उसने विटालिक की करीब 60 प्रतिशत और इसकी अनुषंगी कंपनियों - ट्रेसरा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, नेटमेड्स मार्केट प्लेस लिमिटेड और डाढा फार्मा डिस्ट्रीब्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में शत प्रतिशत प्रत्यक्ष इक्विटी शेयर पूंजी की गई है.

ये भी पढ़ें- भारत में जुलाई माह में गई 5 मिलियन वेतनभोगी नौकरियां

विटालिक हेल्थ और उसकी सभी अनुषंगियों को नेटमेड्स के नाम से जाना जाता है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, "यह निवेश भारत में सभी तक डिजिटल पहुंच सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता से मेल खाता है. नेटमेड्स के शामिल होने से रिलायंस रिटेल की अच्छी गुणवत्ता और सस्ते स्वास्थ्य सेवा उत्पाद और सेवायें उपलब्ध कराने की क्षमता बढ़ेगी. इसके साथ ही कंपनी का डजिटल कामर्स का दायरा भी बढ़ेगा और उसमें दैनिक आवश्यक उपभोग की ज्यादातर वस्तुयें शामिल होंगी."

विटालिक और इसकी अनुषंगी कंपनियां 2015 से काम कर रही हैं. ये कंपनियां दवा वितरण, बिक्री और इससे जुड़ी सेवाओं के क्षेत्र में काम कर रही हैं. इसकी अनुषंगी कंपनियां आनलाइन फार्मेसी प्लेटफार्म - नेटमेड्स- को चलाती हैं जिससे कि ग्राहकों को फार्मासिस्ट से जोड़ा जाता है और उन्हें दरवाजे पर दवाइयां, पोषक एवं स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद पहुंचाये जाते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: रिलायस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड ने डिजिटल फर्मा मार्किट प्लेस नेटमेड्स में 620 करोड़ रुपये में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटड ने मंगलवार देर शाम जारी वक्तव्य में यह जानकारी दी.

कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस निवेश के जरिये उसने विटालिक की करीब 60 प्रतिशत और इसकी अनुषंगी कंपनियों - ट्रेसरा हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड, नेटमेड्स मार्केट प्लेस लिमिटेड और डाढा फार्मा डिस्ट्रीब्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड में शत प्रतिशत प्रत्यक्ष इक्विटी शेयर पूंजी की गई है.

ये भी पढ़ें- भारत में जुलाई माह में गई 5 मिलियन वेतनभोगी नौकरियां

विटालिक हेल्थ और उसकी सभी अनुषंगियों को नेटमेड्स के नाम से जाना जाता है. रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) के निदेशक ईशा अंबानी ने कहा, "यह निवेश भारत में सभी तक डिजिटल पहुंच सुनिश्चित करने की हमारी प्रतिबद्धता से मेल खाता है. नेटमेड्स के शामिल होने से रिलायंस रिटेल की अच्छी गुणवत्ता और सस्ते स्वास्थ्य सेवा उत्पाद और सेवायें उपलब्ध कराने की क्षमता बढ़ेगी. इसके साथ ही कंपनी का डजिटल कामर्स का दायरा भी बढ़ेगा और उसमें दैनिक आवश्यक उपभोग की ज्यादातर वस्तुयें शामिल होंगी."

विटालिक और इसकी अनुषंगी कंपनियां 2015 से काम कर रही हैं. ये कंपनियां दवा वितरण, बिक्री और इससे जुड़ी सेवाओं के क्षेत्र में काम कर रही हैं. इसकी अनुषंगी कंपनियां आनलाइन फार्मेसी प्लेटफार्म - नेटमेड्स- को चलाती हैं जिससे कि ग्राहकों को फार्मासिस्ट से जोड़ा जाता है और उन्हें दरवाजे पर दवाइयां, पोषक एवं स्वास्थ्य संबंधी उत्पाद पहुंचाये जाते हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 19, 2020, 4:08 PM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.