नई दिल्ली : रिलायंस कम्युनिकेशंस एंटरप्राइजेज (आरसीई) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस में अपनी कुल हिस्सेदारी में से 4.52 प्रतिशत हिस्सेदारी इंडसइंड बैंक लि. के पास गिरवी रखी है. गिरवी रखी गयी हिस्सेदारी 12.50 करोड़ शेयर के बराबर है.
कंपनी ने नियामकीय सूचना में कहा कि आरसीई के पास रिलायंस कम्युनिकेशंस (आर कॉम) के 49.06 करोड़ शेयर है, जो 17.74 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है. इसमें से उसने पूर्व में 4.85 प्रतिशत हिस्सेदारी गिरवी रखी है.
इंडसइंड बैंक के पास 22 मार्च को गिरवी रखे गये शेयरों को मिलाकर आरसीई अब तक 9.37 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 25.90 करोड़ शेयर गिरवी रख चुका है.
(भाषा)
पढ़ें : टाटा मोटर्स के वाहन अप्रैल से 25,000 रुपये तक महंगे होंगे