ETV Bharat / business

भारत में 4 कैमरों वाला रेडमी नोट 8 सीरीज लॉन्च

श्याओमी ने बुधवार को भारत में चार कैमरा सेटअप वाले रेडमी नोट 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया. रेडमी नोट 8, 6जीबी प्लस 64जीबी और 6जीबी प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 9,999 और 12,999 रुपये में मिलेगा.

भारत में 4 कैमरों वाला रेडमी नोट 8 सीरीज लॉन्च
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 6:48 PM IST

नई दिल्ली: चीनी कंपनी श्याओमी ने बुधवार को भारत में चार कैमरा सेटअप वाले रेडमी नोट 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया. रेडमी नोट 8, 6जीबी प्लस 64जीबी और 6जीबी प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 9,999 और 12,999 रुपये में मिलेगा.

रेडमी नोट 8 प्रो तीन वेरिएंट में मिलेगा, 6जीबी प्लस 64जीबी, 6जीबी प्लस 128जीबी और 8जीबी प्लस 128 जीबी. इसकी कीमत क्रमश: 14,999, 15,999 और 17,999 रुपये होगी.

भारत में 4 कैमरों वाला रेडमी नोट 8 सीरीज लॉन्च
भारत में 4 कैमरों वाला रेडमी नोट 8 सीरीज लॉन्च

ये भी पढ़ें- दूसरे नेटवर्क की काल जोड़ने के शुल्क की समीक्षा ग्राहकों और कुशल नेटवर्कों के प्रतिकूल: जियो

दोनों ही फोन बिक्री के लिए 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से एमआई डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और एमआई होम स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे.

श्याओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने कहा, "2014 में रेडमी नोट लॉन्च होने के बाद से रेडमी नोट सीरीज एक सच्चा डिसरपटर रहा है. हम गेमिंग के लिए बेंचमार्क सेट करने वाले रेडमी नोट 8 प्रो के लॉन्च को लेकर एक्साइटेड हैं. इसमें दुनिया का पहला 64एमपी कैमरा सेंसर और हेलियो जी90टी चिपसेट है."

नई दिल्ली: चीनी कंपनी श्याओमी ने बुधवार को भारत में चार कैमरा सेटअप वाले रेडमी नोट 8 और 8 प्रो स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया. रेडमी नोट 8, 6जीबी प्लस 64जीबी और 6जीबी प्लस 128जीबी स्टोरेज वेरिएंट क्रमश: 9,999 और 12,999 रुपये में मिलेगा.

रेडमी नोट 8 प्रो तीन वेरिएंट में मिलेगा, 6जीबी प्लस 64जीबी, 6जीबी प्लस 128जीबी और 8जीबी प्लस 128 जीबी. इसकी कीमत क्रमश: 14,999, 15,999 और 17,999 रुपये होगी.

भारत में 4 कैमरों वाला रेडमी नोट 8 सीरीज लॉन्च
भारत में 4 कैमरों वाला रेडमी नोट 8 सीरीज लॉन्च

ये भी पढ़ें- दूसरे नेटवर्क की काल जोड़ने के शुल्क की समीक्षा ग्राहकों और कुशल नेटवर्कों के प्रतिकूल: जियो

दोनों ही फोन बिक्री के लिए 21 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे से एमआई डॉट कॉम, अमेजन डॉट इन और एमआई होम स्टोर्स पर उपलब्ध रहेंगे.

श्याओमी इंडिया के वाइस प्रेसिडेंट और मैनेजिंग डायरेक्टर मनु जैन ने कहा, "2014 में रेडमी नोट लॉन्च होने के बाद से रेडमी नोट सीरीज एक सच्चा डिसरपटर रहा है. हम गेमिंग के लिए बेंचमार्क सेट करने वाले रेडमी नोट 8 प्रो के लॉन्च को लेकर एक्साइटेड हैं. इसमें दुनिया का पहला 64एमपी कैमरा सेंसर और हेलियो जी90टी चिपसेट है."

Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.