हैदराबाद : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हैदराबाद द्वारा सहायता प्राप्त स्टार्टअप प्योर ईवी की योजना अगले महीने देशभर में उच्च प्रदर्शन वाला बिजली चालित दोपहिया वाहन उतारने की है.
एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि प्योर ईवी ने भारतीय परिस्थितियों के हिसाब से वाहनों के विकास के लिए शोध एवं विकास को 18,000 वर्ग फुट में अत्याधुनिक संयंत्र लगाया है.
कंपनी ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में उसका लक्ष्य दस हजार इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का है.
आईआईटी हैदराबाद द्वारा इनक्यूबेट किया गया स्टार्टअप प्योरएनर्जी का वर्टिकल प्योर ईवी हाई-परफॉर्मेंस लिथियम बैटरी बनाती है.
ये भी पढ़ें : लागत घटाने, मार्जिन बढ़ाने के लिए कदम उठा रहे हैं : मारुति