मुंबई: डिजिटल भुगतान सेवा देने वाली कंपनी फोनपे ने शनिवार को सेवा बहाल होने की जानकारी दी. कंपनी ने अब देश के दूसरे सबसे बड़े निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है.
अभी तक कंपनी यस बैंक के साथ साझेदारी में लेनदेन की सेवा देती रही थी. यस बैंक के संकट में घिरने के बाद कंपनी के मंच पर शुक्रवार को यूपीआई माध्यम से लेनदेन में व्यवधान पैदा हुआ जिसके बाद कंपनी ने भुगतान सेवाओं के लिए आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की है.
ये भी पढ़ें- ईडी ने येस बैंक के निदेशक राणा कपूर के मुंबई स्थित आवास पर मारा छापा
फोनपे के मुख्य कार्यकारी समीर निगम ने बहुत कम समय में उसकी सेवा बहाल करने में मदद के लिए आईसीआईसीआई बैंक और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम का धन्यवाद किया है.
(पीटीआई-भाषा)