नई दिल्ली : डिजिटल भुगतान फर्म पेटीएम (Paytm) ने 2020-21 के लिए 1,704 करोड़ रुपये (प्रति दिन लगभग 4.65 करोड़ रुपये का नुकसान) के समेकित नुकसान की सूचना दी है. हालांकि, कंपनी की नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, घाटा 2019-20 में रिपोर्ट किए गए 2,943.32 करोड़ रुपये से लगभग 1,240 करोड़ रुपये कम रहा है.
यह लगातार दूसरा वित्तीय वर्ष है जब कंपनी ने घाटे में कमी की सूचना दी है.
कंपनी का कुल राजस्व पिछले वर्ष के 3,540.77 करोड़ रुपये की तुलना में 2020-21 में लगभग 10 प्रतिशत घटकर 3,186 करोड़ रुपये रह गया.
ये भी पढ़ें : मई में लगातार आठवें महीने जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये के पार
पेटीएम के एक प्रवक्ता ने बताया, 'वर्ष की पहली छमाही में चल रही महामारी के कारण हमारे व्यापारी भागीदारों के व्यवसाय में एक महत्वपूर्ण व्यवधान के बावजूद, वर्ष की दूसरी छमाही में मजबूत वसूली के कारण, हमारे राजस्व पर न्यूनतम प्रभाव पड़ा है.'
कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 104.1 करोड़ रुपए थी, जिसमें 10 रुपए के 10.41 लाख से अधिक इक्विटी शेयर शामिल थे.