ETV Bharat / business

अमेरिका में रोक लगने के बाद पैनासोनिक ने हुवावेई के साथ कारोबार रोका - हुआवेई

पैनासोनिक के प्रवक्ता जोए फ्लाइन ने कहा कि हमने हुवावेई और उसकी 68 समूह कंपनियों, जो भी अमेरिकी सरकार के रोक के दायरे में हैं, उन सभी के साथ कारोबारी लेनदेन रोक दिया है.

अमेरिका में रोक लगने के बाद पैनासोनिक ने हुवावेई के साथ कारोबार रोका
author img

By

Published : May 23, 2019, 5:36 PM IST

टोक्यो: जापान की कंपनी पैनासोनिक ने कहा है कि हुवावेई पर अमेरिका में रोक लगने के बाद वह भी उसके साथ अपने कारोबार को निलंबित कर रही है. चीन की कंपनी हुवावेई पर सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते अमेरिकी सरकार ने कारोबार पर रोक लगा दी.

पैनासोनिक के प्रवक्ता जोए फ्लाइन ने एएफपी से कहा, "हमने हुवावेई और उसकी 68 समूह कंपनियों, जो भी अमेरिकी सरकार के रोक के दायरे में हैं, उन सभी के साथ कारोबारी लेनदेन रोक दिया है."

ये भी पढे़ं: रिलायंस कैपिटल ने म्यूचुअल फंड कारोबार से किनारा किया, निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस को बेची हिस्सेदारी

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कल ही आंतरिक तौर पर निर्देश जारी कर दिये गये हैं. इनमें कहा गया है कि जो भी नियम जारी किया गया है उसे पूरी तरह से अमल में लाया जाये. फ्लाइन ने कहा कि पैनासोनिक का हुवावेई के साथ "इलेक्ट्रानिक कलपुर्जों" की आपूर्ति का कारोबार है.

हालांकि उन्होंने अधिक ब्योरा देने से इनकार कर दिया. पैनासोनिक की ओर से यह घोषणा जापान और ब्रिटेन के मोबाइल करियर कंपनियों की ओर से हुवावेई स्मार्टफोन को बाजार में उतारने का कार्यक्रम स्थगित करने के बाद की गई है.

टोक्यो: जापान की कंपनी पैनासोनिक ने कहा है कि हुवावेई पर अमेरिका में रोक लगने के बाद वह भी उसके साथ अपने कारोबार को निलंबित कर रही है. चीन की कंपनी हुवावेई पर सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते अमेरिकी सरकार ने कारोबार पर रोक लगा दी.

पैनासोनिक के प्रवक्ता जोए फ्लाइन ने एएफपी से कहा, "हमने हुवावेई और उसकी 68 समूह कंपनियों, जो भी अमेरिकी सरकार के रोक के दायरे में हैं, उन सभी के साथ कारोबारी लेनदेन रोक दिया है."

ये भी पढे़ं: रिलायंस कैपिटल ने म्यूचुअल फंड कारोबार से किनारा किया, निप्पोन लाइफ इंश्योरेंस को बेची हिस्सेदारी

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कल ही आंतरिक तौर पर निर्देश जारी कर दिये गये हैं. इनमें कहा गया है कि जो भी नियम जारी किया गया है उसे पूरी तरह से अमल में लाया जाये. फ्लाइन ने कहा कि पैनासोनिक का हुवावेई के साथ "इलेक्ट्रानिक कलपुर्जों" की आपूर्ति का कारोबार है.

हालांकि उन्होंने अधिक ब्योरा देने से इनकार कर दिया. पैनासोनिक की ओर से यह घोषणा जापान और ब्रिटेन के मोबाइल करियर कंपनियों की ओर से हुवावेई स्मार्टफोन को बाजार में उतारने का कार्यक्रम स्थगित करने के बाद की गई है.

Intro:Body:

टोक्यो: जापान की कंपनी पैनासोनिक ने कहा है कि हुवावेई पर अमेरिका में रोक लगने के बाद वह भी उसके साथ अपने कारोबार को निलंबित कर रही है. चीन की कंपनी हुवावेई पर सुरक्षा संबंधी चिंताओं के चलते अमेरिकी सरकार ने कारोबार पर रोक लगा दी.

पैनासोनिक के प्रवक्ता जोए फ्लाइन ने एएफपी से कहा, "हमने हुवावेई और उसकी 68 समूह कंपनियों, जो भी अमेरिकी सरकार के रोक के दायरे में हैं, उन सभी के साथ कारोबारी लेनदेन रोक दिया है."

उन्होंने कहा कि इस संबंध में कल ही आंतरिक तौर पर निर्देश जारी कर दिये गये हैं. इनमें कहा गया है कि जो भी नियम जारी किया गया है उसे पूरी तरह से अमल में लाया जाये. फ्लाइन ने कहा कि पैनासोनिक का हुवावेई के साथ "इलेक्ट्रानिक कलपुर्जों" की आपूर्ति का कारोबार है.

हालांकि उन्होंने अधिक ब्योरा देने से इनकार कर दिया. पैनासोनिक की ओर से यह घोषणा जापान और ब्रिटेन के मोबाइल करियर कंपनियों की ओर से हुवावेई स्मार्टफोन को बाजार में उतारने का कार्यक्रम स्थगित करने के बाद की गई है.

ये भी पढे़ं:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.