नई दिल्ली : ऑनलाइन होटल बुकिंग की सुविधा देने वाली कंपनी ओयो देश में और नेपाल के बाजार में इस साल 1,400 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
कंपनी ने कहा कि यह उसके अपनी आंतरिक क्षमताओं, प्रौद्योगिकी सुदृढ़ीकरण और बुनियादी अवसंरचना बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत एवं दक्षिण एशिया) आदित्य घोष ने यहां पत्रकारों से कहा कि कंपनी 1,400 करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय करेगी.
इसी के साथ कंपनी ने एक नए ब्रांड ‘कलेक्शन ओ’ होटल्स की भी घोषणा की. इसके तहत कंपनी अपने मौजूदा सस्ते और मध्यम वर्ग के किराये वाले होटलों को लाएगी.
कंपनी वर्तमान में भारत में 259 से अधिक शहरों में 8,700 से अधिक इमारत(होटल और घर) और 1,73,000 से अधिक कमरों के साथ मौजूद है.
घोष ने कहा, ''जब हम बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाते हैं, तो गुणवत्ता की निरंतरता महत्वपूर्ण होती है. ग्राहक के रूप में शीर्ष कंपनी के रूप में, हम ग्राहक जवाबदेही सुनिश्चित करने में भारी निवेश करते हैं.''
(भाषा)
पढ़ें : सालाना 72.6 प्रतिशत की दर से बढ़ रहा है देश में डेटा उपभोग: एसोचैम