ETV Bharat / business

ओयो जापान में किराये पर मकान देने के बाजार में कदम रखेगा - बिजनेस न्यूज

ओयो ने बयान जारी कर कहा है कि संयुक्त उद्यम ओयो टेक्नोलॉजी एंड हॉस्पिटालिटी कंपनी जापान में घर किराये पर देने के उत्पाद पेश करेगी.

ओयो रूम्स
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 1:54 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय कंपनी ओयो रूम्स ने शुक्रवार को कहा कि जापान में मकान किराये पर देने के बाजार में कदम रखने के लिए उसने याहू जापान कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है.

ओयो ने बयान जारी कर कहा है कि संयुक्त उद्यम ओयो टेक्नोलॉजी एंड हॉस्पिटालिटी कंपनी, जापान के जरिए वह जापान में घर किराये पर देने के उत्पाद पेश करेगी.बयान में कहा गया है जापानी उद्यमी हीरो कातसुस को संयुक्त उद्यम का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें-जोमैटो ने साफ-सफाई मानकों पर खरे नहीं उतरे 5,000 रेस्तरां को सूची से हटाया

ओयो भारत और चीन जैसे कई बाजारों में मिड-सेगमेंट आतिथ्य स्थान के लिए पहले से ही सबसे पसंदीदा ब्रांड है. जहां गुणों की पहचान करने, बदलने और प्रबंधन में इसकी परिचालन विशेषज्ञता ने कंपनी को महत्वपूर्ण गति प्राप्त करने में मदद की है.

इसी तरह की भावनाओं को व्यक्त करते हुए याहू जापान के सीईओ केंटारो कवाबे ने कहा कि कंपनी इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से ओयो के साथ साझेदारी करके वास्तव में खुश है.उन्होंने कहा, "हमारे स्थानीय पता, ऑनलाइन वितरण नेटवर्क और विपणन सहायता के साथ, ओयो लाइफ जल्द ही देश में जापानी नागरिकों और आगंतुकों के लिए सबसे पसंदीदा निवास स्थान के रूप में उभरेगा." ओयो के वर्तमान में 13,000 से अधिक फ्रेंचाइजी और 6,000 से अधिक घर हैं.(भाषा)

नई दिल्ली: भारतीय कंपनी ओयो रूम्स ने शुक्रवार को कहा कि जापान में मकान किराये पर देने के बाजार में कदम रखने के लिए उसने याहू जापान कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है.

ओयो ने बयान जारी कर कहा है कि संयुक्त उद्यम ओयो टेक्नोलॉजी एंड हॉस्पिटालिटी कंपनी, जापान के जरिए वह जापान में घर किराये पर देने के उत्पाद पेश करेगी.बयान में कहा गया है जापानी उद्यमी हीरो कातसुस को संयुक्त उद्यम का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें-जोमैटो ने साफ-सफाई मानकों पर खरे नहीं उतरे 5,000 रेस्तरां को सूची से हटाया

ओयो भारत और चीन जैसे कई बाजारों में मिड-सेगमेंट आतिथ्य स्थान के लिए पहले से ही सबसे पसंदीदा ब्रांड है. जहां गुणों की पहचान करने, बदलने और प्रबंधन में इसकी परिचालन विशेषज्ञता ने कंपनी को महत्वपूर्ण गति प्राप्त करने में मदद की है.

इसी तरह की भावनाओं को व्यक्त करते हुए याहू जापान के सीईओ केंटारो कवाबे ने कहा कि कंपनी इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से ओयो के साथ साझेदारी करके वास्तव में खुश है.उन्होंने कहा, "हमारे स्थानीय पता, ऑनलाइन वितरण नेटवर्क और विपणन सहायता के साथ, ओयो लाइफ जल्द ही देश में जापानी नागरिकों और आगंतुकों के लिए सबसे पसंदीदा निवास स्थान के रूप में उभरेगा." ओयो के वर्तमान में 13,000 से अधिक फ्रेंचाइजी और 6,000 से अधिक घर हैं.(भाषा)
Intro:Body:

ओयो जापान में किराये पर मकान देने के बाजार में कदम रखेगा

नई दिल्ली: भारतीय कंपनी ओयो रूम्स ने शुक्रवार को कहा कि जापान में मकान किराये पर देने के बाजार में कदम रखने के लिए उसने याहू जापान कॉरपोरेशन के साथ संयुक्त उद्यम बनाया है. 

ओयो ने बयान जारी कर कहा है कि संयुक्त उद्यम ओयो टेक्नोलॉजी एंड हॉस्पिटालिटी कंपनी, जापान के जरिए वह जापान में घर किराये पर देने के उत्पाद पेश करेगी. 

बयान में कहा गया है जापानी उद्यमी हीरो कातसुस को संयुक्त उद्यम का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है.

ये भी पढ़ें- 

ओयो भारत और चीन जैसे कई बाजारों में मिड-सेगमेंट आतिथ्य स्थान के लिए पहले से ही सबसे पसंदीदा ब्रांड है. जहां गुणों की पहचान करने, बदलने और प्रबंधन में इसकी परिचालन विशेषज्ञता ने कंपनी को महत्वपूर्ण गति प्राप्त करने में मदद की है. 

इसी तरह की भावनाओं को व्यक्त करते हुए याहू जापान के सीईओ केंटारो कवाबे ने कहा कि कंपनी इस संयुक्त उद्यम के माध्यम से ओयो के साथ साझेदारी करके वास्तव में खुश है.

उन्होंने कहा, "हमारे स्थानीय पता, ऑनलाइन वितरण नेटवर्क और विपणन सहायता के साथ, ओयो लाइफ जल्द ही देश में जापानी नागरिकों और आगंतुकों के लिए सबसे पसंदीदा निवास स्थान के रूप में उभरेगा." ओयो के वर्तमान में 13,000 से अधिक फ्रेंचाइजी और 6,000 से अधिक घर हैं.

(भाषा) 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.