ETV Bharat / business

5जी, भारत केंद्रित समाधानों पर ओप्पो के हैदराबाद संयंत्र में चल रहा काम - हैदराबाद

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो हैदराबाद में वैश्विक बाजारों के लिये 5जी समाधानों तथा भारत केंद्रित मोबाइल फोन समाधानों पर काम कर रही है.

कॉन्सेप्ट इमेज।
author img

By

Published : Mar 10, 2019, 5:15 PM IST

हैदराबाद : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के स्थानीय शोध एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र में वैश्विक बाजारों के लिये 5जी समाधानों तथा भारत केंद्रित मोबाइल फोन समाधानों पर काम चल रहा है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.

ओप्पो मोबाइल इंडिया के प्रमुख (आरएंडडी) एवं उपाध्यक्ष तसलीम आरिफ ने बताया कि इस केंद्र में अभी 150 लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन साल में इनकी संख्या दो गुणी की जाएगी.

उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, "भारत एक विकासशील बाजार है. भारतीय बाजार के लिये हमारी प्रतिबद्धता अधिक है. हम अधिक नवोन्मेष के साथ सामने आना चाहते हैं जो भारतीय उपभोक्ताओं को केंद्र में रखेंगे. हमने इसीलिये पिछले साल दिसंबर में हैदराबाद आरएंडडी केंद्र की शुरुआत की है."

उन्होंने कहा, "इस आरएंडडी केंद्र को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अधिक नवोन्मेषी उत्पादों को सामने लाना है जो भारतीय उपभोक्ताओं की दिक्कतें दूर कर सकें." आरिफ ने हाल ही में मुंबई में एक उत्पाद को पेश करते हुए कहा कि हैदराबाद स्थित केंद्र में भारत केंद्रित उत्पादों के साथ ही 5जी समाधानों तथा वैश्विक बाजार की जरूरतों पर भी काम चल रहा है.

आरिफ ने कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं की कीमत की जरूरतें अलग हैं. यहां 85 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता 250 डॉलर से कम कीमत के मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल करते हैं. करीब पांच प्रतिशत उपभोक्ता ही 500 से 700 डॉलर के मोबाइल फोन को तरजीह देते हैं. कंपनी ने पिछले साल देश में 1.40 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी. यह आरएंडडी केंद्र इसी निवेश का हिस्सा है.
(भाषा)
पढ़ें : वित्तीय सुरक्षा के मामले में पुरुषों से काफी पीछे हैं महिलाएं: सर्वेक्षण

हैदराबाद : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के स्थानीय शोध एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र में वैश्विक बाजारों के लिये 5जी समाधानों तथा भारत केंद्रित मोबाइल फोन समाधानों पर काम चल रहा है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.

ओप्पो मोबाइल इंडिया के प्रमुख (आरएंडडी) एवं उपाध्यक्ष तसलीम आरिफ ने बताया कि इस केंद्र में अभी 150 लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन साल में इनकी संख्या दो गुणी की जाएगी.

उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, "भारत एक विकासशील बाजार है. भारतीय बाजार के लिये हमारी प्रतिबद्धता अधिक है. हम अधिक नवोन्मेष के साथ सामने आना चाहते हैं जो भारतीय उपभोक्ताओं को केंद्र में रखेंगे. हमने इसीलिये पिछले साल दिसंबर में हैदराबाद आरएंडडी केंद्र की शुरुआत की है."

उन्होंने कहा, "इस आरएंडडी केंद्र को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अधिक नवोन्मेषी उत्पादों को सामने लाना है जो भारतीय उपभोक्ताओं की दिक्कतें दूर कर सकें." आरिफ ने हाल ही में मुंबई में एक उत्पाद को पेश करते हुए कहा कि हैदराबाद स्थित केंद्र में भारत केंद्रित उत्पादों के साथ ही 5जी समाधानों तथा वैश्विक बाजार की जरूरतों पर भी काम चल रहा है.

आरिफ ने कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं की कीमत की जरूरतें अलग हैं. यहां 85 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता 250 डॉलर से कम कीमत के मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल करते हैं. करीब पांच प्रतिशत उपभोक्ता ही 500 से 700 डॉलर के मोबाइल फोन को तरजीह देते हैं. कंपनी ने पिछले साल देश में 1.40 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी. यह आरएंडडी केंद्र इसी निवेश का हिस्सा है.
(भाषा)
पढ़ें : वित्तीय सुरक्षा के मामले में पुरुषों से काफी पीछे हैं महिलाएं: सर्वेक्षण

Intro:Body:

हैदराबाद : चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो के स्थानीय शोध एवं विकास (आरएंडडी) केंद्र में वैश्विक बाजारों के लिये 5जी समाधानों तथा भारत केंद्रित मोबाइल फोन समाधानों पर काम चल रहा है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है.

ओप्पो मोबाइल इंडिया के प्रमुख (आरएंडडी) एवं उपाध्यक्ष तसलीम आरिफ ने बताया कि इस केंद्र में अभी 150 लोग काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगले दो से तीन साल में इनकी संख्या दो गुणी की जाएगी.

उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा, "भारत एक विकासशील बाजार है. भारतीय बाजार के लिये हमारी प्रतिबद्धता अधिक है. हम अधिक नवोन्मेष के साथ सामने आना चाहते हैं जो भारतीय उपभोक्ताओं को केंद्र में रखेंगे. हमने इसीलिये पिछले साल दिसंबर में हैदराबाद आरएंडडी केंद्र की शुरुआत की है."

उन्होंने कहा, "इस आरएंडडी केंद्र को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य अधिक नवोन्मेषी उत्पादों को सामने लाना है जो भारतीय उपभोक्ताओं की दिक्कतें दूर कर सकें." आरिफ ने हाल ही में मुंबई में एक उत्पाद को पेश करते हुए कहा कि हैदराबाद स्थित केंद्र में भारत केंद्रित उत्पादों के साथ ही 5जी समाधानों तथा वैश्विक बाजार की जरूरतों पर भी काम चल रहा है.

आरिफ ने कहा कि भारतीय उपभोक्ताओं की कीमत की जरूरतें अलग हैं. यहां 85 प्रतिशत से अधिक उपभोक्ता 250 डॉलर से कम कीमत के मोबाइल हैंडसेट का इस्तेमाल करते हैं. करीब पांच प्रतिशत उपभोक्ता ही 500 से 700 डॉलर के मोबाइल फोन को तरजीह देते हैं. कंपनी ने पिछले साल देश में 1.40 अरब डॉलर के निवेश की घोषणा की थी. यह आरएंडडी केंद्र इसी निवेश का हिस्सा है.

(भाषा)

पढ़ें :


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.