नई दिल्ली : सार्वजनिक क्षेत्र की आयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) को असम में 240 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए हरित मंजूरी मिल गई है. कंपनी इस परियोजना के तहत छह कुओं की खुदाई करेगी.
एक आधिकारिक दस्तावेज के अनुसार पर्यावरण मंत्रालय ने कंपनी को जोरहाट और गोलघाट जिलों में पांच खनन पट्टे वाले ब्लॉकों में खोज के लिए छह कुओं की खुदाई को पर्यावरण मंजूरी दे दी है. कंपनी ने हालांकि विकास के चरण में 12 कुओं की खुदाई की अनुमति मांगी थी, लेकिन अभी उसे छह कुओं की खुदाई की अनुमति मिली है.
कंपनी को यह हरित मंजूरी कई शर्तों के साथ दी गई है. हरित समिति की सिफारिशों के आधार पर कंपनी को यह अनुमति मिली है. जोरहाट और गोलाघाट जिलों में कुल खनन पट्टा क्षेत्र क्रमश: 32.11 वर्ग किलोमीटर और 120.5 वर्ग किलोमीटर है. परियोजना की लागत करीब 240 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें : वोडाफोन आइडिया ने आईबीएम के साथ कई करोड़ डॉलर का करार किया