ETV Bharat / business

निसान दुनियाभर में 10,000 पदों पर कर सकती है छंटनी

author img

By

Published : Jul 24, 2019, 5:22 PM IST

इससे पहले मई में निसान ने 4,800 पदों पर कटौती की घोषणा की थी. पिछले वित्त वर्ष में निसान का शुद्ध लाभ एक दशक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था.

निसान दुनियाभर में 10,000 पदों पर कर सकती है छंटनी

टोक्यो: जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने दुनियाभर में 10,000 पदों पर छंटनी की योजना बनाई है. जापानी मीडिया ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. कंपनी की यह कोशिश खुद को मुश्किलों से उबारना है.

इससे पहले मई में निसान ने 4,800 पदों पर कटौती की घोषणा की थी. पिछले वित्त वर्ष में निसान का शुद्ध लाभ एक दशक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था. कंपनी ने अगले 12 माह तक मुश्किल कारोबार परिदृश्य की बात कही है.

कंपनी गुरुवार को पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी करेगी और निसान के प्रवक्ता ने कहा कि उससे पहले छंटनी से जुड़ी खबरों पर वह किसी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें: स्नैपडील में आनंद पिरामल ने किया निवेश

गौरतलब है कि अमेरिका और यूरोप में कंपनी के वाहनों की बिक्री में कमी, पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन की अचानक गिरफ्तारी और फ्रांस की साझीदार रेनो के साथ तनातनी के कारण निसान मुश्किलों का सामना कर रही है.

टोक्यो: जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने दुनियाभर में 10,000 पदों पर छंटनी की योजना बनाई है. जापानी मीडिया ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. कंपनी की यह कोशिश खुद को मुश्किलों से उबारना है.

इससे पहले मई में निसान ने 4,800 पदों पर कटौती की घोषणा की थी. पिछले वित्त वर्ष में निसान का शुद्ध लाभ एक दशक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था. कंपनी ने अगले 12 माह तक मुश्किल कारोबार परिदृश्य की बात कही है.

कंपनी गुरुवार को पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी करेगी और निसान के प्रवक्ता ने कहा कि उससे पहले छंटनी से जुड़ी खबरों पर वह किसी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे.

ये भी पढ़ें: स्नैपडील में आनंद पिरामल ने किया निवेश

गौरतलब है कि अमेरिका और यूरोप में कंपनी के वाहनों की बिक्री में कमी, पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन की अचानक गिरफ्तारी और फ्रांस की साझीदार रेनो के साथ तनातनी के कारण निसान मुश्किलों का सामना कर रही है.

Intro:Body:

टोक्यो: जापान की प्रमुख कार निर्माता कंपनी निसान ने दुनियाभर में 10,000 पदों पर छंटनी की योजना बनाई है. जापानी मीडिया ने बुधवार को सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है. कंपनी की यह कोशिश खुद को मुश्किलों से उबारना है.

इससे पहले मई में निसान ने 4,800 पदों पर कटौती की घोषणा की थी. पिछले वित्त वर्ष में निसान का शुद्ध लाभ एक दशक के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गया था. कंपनी ने अगले 12 माह तक मुश्किल कारोबार परिदृश्य की बात कही है.

कंपनी गुरुवार को पहली तिमाही के वित्तीय परिणाम जारी करेगी और निसान के प्रवक्ता ने कहा कि उससे पहले छंटनी से जुड़ी खबरों पर वह किसी तरह की टिप्पणी नहीं करेंगे.

गौरतलब है कि अमेरिका और यूरोप में कंपनी के वाहनों की बिक्री में कमी, पूर्व प्रमुख कार्लोस घोसन की अचानक गिरफ्तारी और फ्रांस की साझीदार रेनो के साथ तनातनी के कारण निसान मुश्किलों का सामना कर रही है.

ये भी पढ़ें:


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.