नई दिल्ली: उद्योगपति मुकेश अंबानी ने अपने समूह की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में प्रवर्तक हिस्सेदारी 2.71 प्रतिशत बढ़ाकर 48.87 प्रतिशत कर ली है.
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी.
प्रवर्तक समूह की कंपनी पेट्रोलियम ट्रस्ट के नियंत्रण वाली रिलायंस सर्विसेज एंड होल्डिंग्स लि. ने 13 सितंबर को रिलायंस में 2.71 प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 17.18 करोड़ शेयरों का अधिग्रहण किया.
ये भी पढ़ें- मामूली बढ़त के साथ बंद हुए भारतीय बाजार, सेंसेक्स 83 अंक ऊपर
देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी में अंबानी और उनकी निजी कंपनियों की हिस्सेदारी 30 जून, 2019 तक 47.29 प्रतिशत थी. 30 जून तक विदेशी संस्थागत निवेशकों की कंपनी में हिस्सेदारी 24.4 प्रतिशत थी.
म्यूचुअल फंडों के पास 4.56 प्रतिशत और बीमा कंपनियों के पास 7.1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. शेष हिस्सेदारी जनता के पास थी.