नई दिल्ली: वैश्विक भुगतान समाधान कंपनी मास्टरकार्ड ने मंगलवार को एक नई कार्ड भुगतान सेवा शुरू की. यह ग्राहकों को ऑनलाइन खरीदारी करते समय बिना किसी दिक्कत के लेनदेन की सुविधा देगी.
इस सेवा का नाम 'आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस' है. यह अगली पीढ़ी का मोबाइल सत्यापन समाधान है. यह ऑनलाइन लेनदेन के लिए तीसरी वेबसाइट पर ले जाए बिना भुगतान को पूरा करेगी और लेनदेन की सुरक्षा को बढ़ाएगी.
ये भी पढ़ें- अनुच्छेद 370 में संशोधन से जम्मू-कश्मीर में बढ़ेगा रोजगार और इंफ्रास्ट्रक्चर: नकवी
इस नए फीचर को ग्लोबल मास्टरकार्ड साइबरसिक्योरिटी समिट में प्रदर्शित किया गया. यह सेवा डिवाइस इंटेलीजेंस और बिहेवियरल बायोमेट्रिक्स के साथ ईएमवी 3- डी सिक्योर एवं एफआईडीओ सत्यापन मानकों का उपयोग करके बाधारहित मोबाइल भुगतान सेवा देगी.
मास्टरकार्ड ने अपने विश्लेषण का हवाला देते हुए कहा कि 20 प्रतिशत मोबाइल ई-कॉमर्स लेनदेन बीच में ही छूट जाते हैं.
कंपनी ने कहा कि आइडेंटिटी चेक एक्सप्रेस के साथ मास्टकार्ड धारक 2,000 रुपये से कम की राशि के लिए एकबारगी व्यापारी विशिष्ट सहमति के माध्यम से बिना किसी दिक्कत के भुगतान कर सकेंगे.
दो हजार रुपये से ऊपर के लेनदेन के लिए कार्डधारक अपनी इच्छा के लेनदेन पिन के साथ खुद को प्रमाणित करने में सक्षम होंगे.