नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजुकी इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसने भारत से अपनी कॉम्पैक्ट गाड़ी जिम्नी का निर्यात शुरू कर दिया है, और उसकी पितृ कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन भारत के एक वैश्विक निर्यात केंद्र बनाना चाहती है.
मारुति सुजुकी इंडिया ने एक बयान में कहा कि 184 वाहनों की पहली खेप मुंद्रा बंदरगाह से कोलंबिया और पेरू जैसे लैटिन अमेरिकी देशों के लिए रवाना हुई.
कंपनी ने बताया कि तीन दरवाजे सुजुकी जिम्नी को मध्य पूर्व और अफ्रीकी बाजारों में निर्यात किया जाएगा. साथ ही कंपनी की योजना इसे भारतीय बाजारों में पेश करने की भी है.
ये भी पढ़ें : गोपनीयता नीति में बदलाव को लेकर किसी भी सवाल का जवाव देने को तैयार : व्हॉट्सएप
कंपनी ने कहा, "सुजुकी जिम्नी के लिए भारत को उत्पादन केंद्र बनाकर मारुति सुजुकी की वैश्विक विनिर्माण स्थिति का फायदा उठाना चाहती है. सुजुकी जापान की क्षमता के मुकाबले दुनिया भर में इस मॉडल की कहीं अधिक मांग है. भारतीय विनिर्माण इस वैश्विक मांग को पूरा किया जाएगा."
इस बारे में मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक और सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा कि जिम्नी का विनिर्माण मारुति सुजुकी के गुरुग्राम संयंत्र में किया जा रहा है और इसके साथ कंपनी के कुल निर्यात में बढ़ोतरी की उम्मीद है.